Jaunpur News: जौनपुर में 9वीं की छात्रा की स्कूल में संदिग्ध मौत पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब , जानें- पूरा मामला

जौनपुर, बीएनएम न्यूज: जौनपुर में नौवीं की छात्रा की मौत के मामले में हाईकार्ट ने सख्त रुख अपनाया ह्रै। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जौनपुर जिले के ग्यासपुर स्थित बालिका विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा रूबी की संदेहास्पद मौत के बाद उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है। साथ ही अगली सुनवाई के लिए पांच अगस्त की तारीख लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि राज सरकार छात्रा की मौत की विस्तृत रिपोर्ट पेश करे।

यह आदेश न्यायमूर्ति जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति राममनोहर नारायण मिश्र की खंडपीठ ने गोविंद निषाद की याचिका पर अधिवक्ता जयशंकर मिश्र को सुनकर दिया है। याचिका में बच्ची की संदेहास्पद मौत की न्यायिक जांच की मांग की गई है। याचिका के अनुसार नौवीं कक्षा की छात्रा गत दो जुलाई को जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय ग्यासपुर में पढ़ने गई थी। स्कूल पहुंचने के लगभग साढ़े तीन घंटे बाद परिजनों के पास स्कूल के प्रधानाचार्य का फोन आता है कि आपकी बच्ची की मौत हो गई है।

छात्रा के घरवालों की बात किसी ने नहीं सुनी

सूचना पाकर बदहवास स्कूल पहुंचे परिजनों ने देखा कि छात्रा के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था। परिजनों ने स्कूल प्रशासन व अधिकारियों से शव को देखने की प्रार्थना लेकिन सबने अनसुना कर दिया। परिजनों का आरोप है कि शव का पंचनामा पर भी जबरन उनके हस्ताक्षर कराए गए।

अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि अब तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है और घटना की कोई वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी भी नहीं है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि स्कूल प्रशासन और अधिकारियों की मिलीभगत से हत्या के मामले को सुसाइड केस बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: जमीन विवाद में मां बेटी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में छात्रा का नहीं हुआ था अपहरण, खुद रची थी अगवा होने की कहानी, जानें- पूरा मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed