Hisar News: मोबाइल फूड वैन में करंट आने से युवक की मौत, मृतक के पास आए 2 कुत्ते भी मरे

नरेन्द्र सहारण, हिसार : Hisar News: हरियाणा के हिसार के मॉडल टाउन में ग्रीन बेल्ट के पास मंगलवार रात करीब 12:30 बजे मोबाइल फूड वैन में करंट आने से खड़ी टाटा एस गाड़ी से करंट लगने से एमपी के छतरपुर के 28 वर्षीय रोहित उर्फ गोल्डी की मौत हो गई। वह चिकन कॉर्नर पर काम करता था। करंट लगने के बाद रोहित करीब साढ़े तीन मिनट तक तड़पता रहा। उसका शव रात भर वैन के पास पड़ा रहा। घटना का खुलासा तब हुआ,जब सुबह एक महिला अपने घर से बाहर निकली और युवक को मृत हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद
परिजनों का आरोप है कि टाटा एस में रखी इन्वर्टर बैट्री को बिजली से चार्जिंग में लगाया हुआ था। जिस कारण वहां से गुजरते समय रोहित का हाथ टाटा एस से लगा तो करंट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं, टाटा एस के संपर्क में आने से करंट लगने से दो कुत्तों की भी मौत हो गई। यह चिकन कार्नर गाड़ी गोविंद नगर निवासी काली उर्फ कालू की है। हालांकि पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। गोल्डी एक सप्ताह पहले ही मध्यप्रदेश से हिसार में काम की तलाश में आया था। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने रोहित की बहन के बयान पर टाटा एस मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन के हवाले कर दिया।
बिजली की चार्जिंग के लिए लगा था
भाटोल निवासी अनीता देवी ने पुलिस को बताया कि वो तीन बहन भाई हैं। उसके छोटे भाई रोहित बचपन से ही हिसार में रहता था। अब करीब दो वर्ष से अपने पैतृ़क गांव मध्यप्रदेश के गांव छतरपुर में अपने परिवार सहित रह रहा था। करीब सात दिन पहले ही रोहित एमपी से काम की तलाश में अकेला ही हिसार आया था। गोल्डी का फोन खराब होने कारण दोनों बहन भाइयों को आपस में संपर्क नहीं हो पाया।
बुधवार उसके पास उसकी मां पुष्पा का फोन आया कि रोहित की मॉडल टाउन के पास काली की टाटा एस से करंट लगने से रात को मौत हो गई है। जब वह मौके पर पहुंची तो पता चला कि गोविंद नगर निवासी काली उर्फ कालू की टाटा एस से बनी रेहड़ी में इनवर्टर बैटरी बिजली की चार्जिंग के लिए लगा होने के कारण करंट आ गया और उसके संपर्क में आने से करंट लगने के कारण गोल्डी की मौत हुई है।
लापरवाही से हादसा हुआ
आरोप है कि काली की लापरवाही से हादसा हुआ है। करंट लगने से दो आवारा कुत्तों की भी मौत हो गई। रोहित का तीन साल का बेटा भी है। पुलिस ने मृतक की बहन अनीता के बयान पर वैन चालक गोविंद नगर वासी काली के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस के मुताबिक मॉडल टाउन में एक युवक के मृत हालत में पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। वहां एक युवक का शव पड़ा था। शिनाख्त के रोहित के परिजनों को बुलाया गया। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
उठने का प्रयास करता….और गिर जाता
घटना स्थल पर एक दुकान के बाहर लगे कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि रोहित रात 12:15 बजे वैन के पास रखे पानी के टब से नहाता है। इसके बाद 12:30 बजे वह दुकान से मोबाइल वैन की तरफ जाता है। टाटा वैन को छूते ही उसे करंट लगता है और वह जमीन पर गिर जाता है। जमीन पर पानी में वह गिरा हुआ है। कुछ देर बाद उठने का प्रयास करता है, लेकिन उठ नहीं पाता। फिर उठता है और उसके बाद दोबारा से वैन से टकराकर जमीन पर गिर जाता है। कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाती है।
नहीं निभा रहे जिम्मेदारी
नियमों के अनुसार किसी भी गाड़ी में कंपनी की अनुमति के बिना किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता। कुछ लोगों ने कॉमर्शियल वाहनों को फूड वैन बनाया हुआ है। इसमें गैस सिलिंडर, बैटरी, बिजली के उपकरणों का उपयोग भी करते हैं। ऐसा करना गैर कानूनी है। इसके बावजूद जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। शहर में जगह-जगह ऐसी मोबाइल फूड वैन नजर आती है। इनमें रखे उपकरणों को अवैध तरीके से चार्ज किया जाता है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। यह घटना रात में हुई और किसी समय होती तो राहगीरों की ज्यादा आवाजाही के कारण इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन