Holi Special Train List: होली में घर जाने के लिए ना हों परेशान! रेलवे चला रहा है दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए ये स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली, BNM News: Holi Special Train होली के त्योहार में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में लोगों ने घर लौटना शुरू कर दिया है। जिससे ट्रेनों में अभी से ही भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसा कई बार देखा जाता है कि जैसे-जैसे त्योहार का समय नजदीक आने लगता है, ट्रेनों में भीड़ ( Crowd in Trains)सामान्य से कहीं अधिक होने लगती है। जिसे कंट्रोल कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का फैसला किया है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से यूपी और बिहार की तरफ आने वाली 7 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ऐसे में जो यात्री होली में घर जाना चाहते हैं, यह खबर उनके लिए खास है। यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और पूरा शेड्यूल…

ट्रेन संख्या 04066-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी

ट्रेन संख्या 04066 आनंद विहार सुपरफास्ट एसी को 21, 25 एवं 28 मार्च को आनंद विहार से पटना के लिए चलाया जाएगा। यह ट्रेन आनंद विहार से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04065 जो 22, 26 एवं 29 मार्च, 2024 को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान होगी और अगले दिन 11.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस दौरान ये दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जं और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04062-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

दिल्ली से बरौनी के लिए दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस भी चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04062 जो दिनांक 24 और 31 मार्च को दिल्ली से 08.50 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसमें वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04061 जिसे 25 मार्च और 01 अप्रैल को बरौनी से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस दौरान अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान, छपरा एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04060-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

होली पर आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस को आनंद विहार से जयनगर के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या (04060) जो 22, 26 एवं 29 मार्च, 2024 को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या नं. (04059) जो कि 23, 27 एवं 30 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ये ट्रेन अप एवं डाउन में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 01664-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से सहरसा के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 01664 जो कि आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी। यह केवल 25 मार्च को चलाई जाएगी। वहीं वापसी के लिए ट्रेन संख्या नंबर 01663 जो कि 27 मार्च को सहरसा से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस दौरान यह अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04010-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से जोगबनी के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04010 जो 26 मार्च को आनंद विहार से 23.45 बजे खुलकर 28 मार्च को 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04009 जो 28 मार्च को जोगबनी से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, अररिया स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04068- दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली से दरभंगा के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04068 जो 22, 26 एवं 29 मार्च को दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 23, 27 एवं 30 मार्च को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी एवं जनकपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04004- नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04004 जो कि 22, 26 एवं 29 मार्च, 2024 को नई दिल्ली से 00.10 बजे खुलकर उसी दिन 22.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 22, 26 एवं 29 मार्च, 2024 को सीतामढ़ी से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 01.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल एवं बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ेंः डॉक्टरों को मिलने वाले गिफ्ट पर रोक, फ्री सैंपल का भी देना होगा हिसाब, दवा कंपनियों पर सख्त हुई सरकार

यह भी पढ़ेंः देश भर में लागू हुआ CAA, सरकार द्वारा जारी सीएए के नियमों में क्या है? यहां जानें सबकुछ

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed