Jaunpur News: गृहमंत्री अमित शाह- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मछलीशहर और जौनपुर में देंगे चुनाव प्रचार को धार

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में चुनाव प्रचार को धार देने आज गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग- अलग स्थानों पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों स्थानों पर कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

जौनपुर के मछली शहर लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 11 बजे भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज के पक्ष में मड़ियाहूं स्थित विवेकानंद इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।  मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के रामलीला मैदान में देश के गृहमंत्री की जनसभा होनी है। जिसको लेकर जनसभा स्थल पर लगातार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मछली शकर लोकसभा सीट के हर विधानसभा स्तर पर चुनावी तैयारियों में जोरों से लगे हैं। अमित शाह दोपहर 11 बजे पर मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के रामलीला मैदान में पहुंचेंगे। लोकसभा प्रभारी हरिओम मिश्र ने बताया कि सभा स्थल से 200 मीटर की दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है।

भाजपा के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे

मछली शहर के जिला अध्यक्ष रामविलास पाल ने बताया कि देश के गृह मंत्री के आगमन को लेकर लगातार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पांच विधानसभा क्षेत्रों से लाखों कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है, जिसको लेकर लगातार भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी तैयारी में जुटे हैं।

बता दें कि मछली शहर लोकसभा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा के गठबंधन के बाद भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज 181 मत से चुनाव जीते थे। लेकिन इस बार सपा बसपा की राहें अलग हैं। ऐसे में यह चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है।

पट्टीनरेंद्रपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोनपुर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन में पट्टीनरेंद्रपुर स्थित नेशनल इंटर कालेज के मैदान में आयोजित सभा को पूर्वांह 11 बजे संबोधित करेंगे। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया जन संवाद, कहा- अफवाहों से बचें

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed