Jaunpur News: जौनपुर में पति-पत्नी ने बीएसएफ जवान से किए साढ़े 8 लाख की ठगी, केस दर्ज, जानें-पूरा मामला

Cheating in Jaunpur

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के बदलापुर कोतवाली में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। बेलावा गांव निवासी एक पति-पत्नी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाराणसी के एक बीएसएफ जवान से करीब 8.5 लाख रुपये ठग लिए।

बेलावा लेदुका गांव निवासी पति-पत्नी पर पुलिस ने दीवानी न्यायालय के आदेश पर जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।

क्या है मामला

अरविद सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी पियरी चौबेपुर वाराणसी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि माधुरी व उसका पति चंदन विश्वकर्मा निवासी बेलावा लेदुका थाना बदलापुर ने मछली पालन का व्यवसाय का कार्यालय खोलकर प्रार्थी से 8.5 लाख रुपए 4 जून 2021 को फर्जी  दस्तावेज तैयार कर ले लिए। जिस पर माधुरी की फोटो व हस्ताक्षर है।

मछली का दाना देने काे और पैसे मांगे

आरोपियों से अरविंद सिंह से 7 लाख लेने के बाद डेढ़ लाख रुपये मछली के चारा आदि के लिये लिया। लेकिन पति-पत्नी ने न तो चारा दिया और न ही मछली। दोनों अपना कार्यालय बंद कर भाग गये।

पीड़ित 13 अक्टूबर 2022 को खोजते-खोजते उनके घर गया तो माधुरी ने आठ लाख 50 हजार भुगतान करने का आश्वासन दिया। दो गवाहों के बीच चेक संख्या 427276 से 4.5 लाख व चेक संख्या 467277 से 4 लाख देने का विश्वास दिलाया।

चेक देकर रोक दिया पेमेंट

प्रार्थी एग्रीमेंट के अनुसार 20 अप्रैल 2023 के उपरांत भुगतान हेतु जब दोनों चेक लगाए तो पति-पत्नी ने खाते पर रोक लगा दी। आरोप है कि पति-पत्नी दोनों पैसा नहीं देना चाह रहे हैं। चुनाव बाद छुट्टी लेकर घर आया तो माधुरी व चंदन की काफी खोजबीन किया।

इनके वर्तमान पता श्रीराम कालोनी निकट दीवानी कचहरी तिराहा थाना लाइन बाजार जौनपुर से पता किया तो यहां से भी लोग फरार हो चुके हैं। थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने पति-पत्नी के विरुद्ध जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में टीचर ने इंटर की छात्रा से किया दुष्कर्म, ट्यूशन के बहाने अलग कमरे में करता था गंदी हरकत

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed