I.N.D.I.A Maharally: विपक्षी एकता की रैली में मोदी हटाओ का एक सुर, पांच मांग
नई दिल्ली बीएनएम न्यूज: लगभग सात आठ महीने पहले तैयार हुए विपक्षी इंडी गठबंधन की दूसरी संयुक्त दिल्ली रैली में एकजुटता दिखी। हालांकि यह भी स्पष्ट संदेश दे दिया गया कि आयोजन भले ही आम आदमी पार्टी ने किया हो, इस मंच से नेतृत्व किसी को नहीं दिया जाएगा। इसीलिए मंच के बैकग्राउंड पर किसी भी नेता की फोटो नहीं लगाई गई। पर एक स्वर में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, फारूख अब्दुल्ला, सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार पर ”मैच फिक्स” करने का आरोप लगाया। चुनाव आयुक्तों पर भी परोक्ष उंगली उठाते हुए कहा गया कि इस चुनावी मैच में रैफरी उनके तय किए हुए है, विपक्षी खिलाड़ियों को समान मौका नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस ने पुराना आरोप फिर से दोहराया कि ऐसे में अगर भाजपा चुनाव जीत जाती है तो संविधान बदल दिया जाएगा और ”देश में आग लग जाएगा।
आम आदमी पार्टी ने इस रैली का आयोजन किया था और जाहिर तौर पर यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा समर्थन दिखाने का मौका था। मंच पर मौजूद नेताओं ने केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम भी लिया। लेकिन हर नेता के पास अपने कुछ दर्द भी थे। मसलन राहुल और खरगे आए तो उनके लिए कांग्रेस पर आयकर नोटिस ज्यादा बड़ा मुद्दा था। अखिलेश ने उत्तर प्रदेश सरकार भी उंगली उठाई । अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपने पतियों की गिरफ्तारी को लेकर ज्यादा मुखर दिखीं। सुनीता केजरीवाल को मंच पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बगल जगह दी गई थी।
एक तरह से राजनीति में उनकी एंट्री का एलान हो गया। इसी तरह कल्पना सोरेन की एंट्री भी हो गई। सुनीता केजरीवाल ने रैली को भी संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल के संदेश और उनकी ओर छह गारंटियों का ऐलान किया गया। हालांकि यह तय नहीं कि उन्होंने जिन छह गारंटियों की बात की वह क्या पूरे गठबंधन की गारंटी है क्योंकि इसमें दिल्ली की झलक थी। इसमें दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने, मोहल्ला क्लीनिक जैसी बातें भी थीं।
लगभग 20 हजार की भीड़ के बीच सोनिया गांधी तो नहीं बोलीं लेकिन प्रियंका ने गठबंधन की ओर से पांच मांगे रखीं। लोकतंत्र बचाओ रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी संबोधित किया। उन्होंने मोदी सरकार पर चुनाव से पहले ही विपक्षी पार्टियों को डराने और दबाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी के खातों को फ्रीज कर दिया गया। पार्टी पर 3567 करोड़ की पेनाल्टी लगा दी गई है। वह चाहते है कि हम प्रचार न कर सकें। खरगे ने कहा कि यदि लोकतंत्र चाहते हो, तो तानाशाही का समर्थन करने वालों को देश से निकाल फेंकना होगा। उन्होंने आरएसएस को एक जहर जैसा बताया व कहा कि यदि इसे चाटकर भी देखने को सोंचेंगे तो भी मरेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव पर मैच फिकिं्सग
जैसा आरोप लगाया और कहा कि चुनाव के ठीक पहले अंपायर यानी चुनाव आयुक्तों का चयन किया गया। मैच शुरू होने से पहले हमारी टीम के दो खिलाड़ियों ( केजरीवाल व सोरेन) को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के बैंक खातों को बंद कर दिया गया।
विपक्षी गठबंधन की इस रैली को इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया और उन्होंने इस पूरी लड़ाई को भगवान राम से जोड़कर बताया। जिसमें भगवान राम ने बगैर सत्ता, संसाधन और सेना के कैसे एक ऐसे व्यक्ति को धराशायी कर दिया था, जो ताकत और संसाधन में बहुत शक्तिशाली थी।
गठबंधन की पांच मांगे
– चुनाव आयोग को समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए,
-आयोग को जांच एजेंसियों की बलपूर्वक द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को रोकना चाहिए
-केजरीवाल और सोरेन की तत्काल रिहाई की जाए,
– चुनाव के दौरान विपक्ष का आर्थिक रूप से गला घोंटने की कार्रवाई तुरंत रोकी जाए
-चुनावी बांड से भाजपा को मिले चंदे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसआइटी गठित की जानी चाहिए।
रैली में अन्य प्रमुख नेताओं ने क्या कहा
भगवंत मान
ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं है, ये सोचते हैं कि डंडे के बल से चला लेंगे, तो ऐसा नहीं होगा। हम वो पत्ते नहीं हैं, जो शाख से टूटकर गिर जाएंगे आंधियों को कह दो अपनी औकात में रहें। हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है
अखिलेश यादव
भाजपा कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दस साल का कामकाज देखेंगे तो दिखेगा कि ये दुनिया की नहीं ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है। ईडी, सीबीआइ, इनकम टैक्स को सत्ता बचाने के लिए आगे कर रहे हैं। यह 400 पार की बात कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि ये लोग 400 सीट हारने जा रहे हैं
#WATCH | Delhi: At the Maha Rally at the Ramlila Maidan, SP Chief Akhilesh Yadav says, "These people are giving the slogan of '400 Paar'. If you are going to win more than 400 seats, then why are you scared of the AAP leader… You have sent elected CMs to jail, not just the… pic.twitter.com/0bWntJedtA
— ANI (@ANI) March 31, 2024
फारुख अब्दुल्ला
हमें हुकूमत के खिलाफ न सिर्फ आवाज उठानी है बल्कि वोट भी देना होगा। केजरीवाल और सोरेन तभी जेल से बाहर आएंगे, जब आप उन्हें हुकूमत से हटाने की बटन दबाओंगे। सबको इकट्ठे होकर चलना है। मुझे खुशी है कि महबूबा जी यहां आईं, आइएनडीआइए गठबंधन को हमें मजबूत करना है
#WATCH | Delhi: At the Maha Rally at the Ramlila Maidan, former J&K CM and J&K NC leader Farooq Abdullah says, "All the arrested leaders like Arvind Kejriwal and Hemant Soren would be free when all of you would hold onto the Constitution. At the time of elections, press the… pic.twitter.com/HwJDF87UYI
— ANI (@ANI) March 31, 2024
सीताराम येचुरी
आज अमृत काल का अमृत कलश बुरे लोगों के हाथ में है, ये कलश बुरे लोगों से लेना है और अच्छे लोगों को देना है।
तेजस्वी यादव
दिल्ली की भीड़ बता रही है कि मोदी जी जिस तरह आंधी की तरह आए थे,उसी तरह तूफान की तरह जाएंगे भी। मोदी जी की गारंटी वैसी ही गारंटी है, जैसा चाइनीज माल होता है। जब तक चुनाव है, तब तक ही मोदी जी की गारंटी है, उसके बाद भूल जाइए। आप लोग सावधान रहें, इनके झूठ पर विश्वास नहीं करें
#WATCH | Delhi: On INDIA Alliance ‘Maha Rally’ against the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal, former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "The kind of dictatorship is happening and undeclared emergency has commenced. The ruling government does not want the… pic.twitter.com/Qw77GtgPyn
— ANI (@ANI) March 31, 2024
महबूबा मुफ्ती
कलयुग का अमृतकल यही है जहां न दलील, न वकील और सीधे जेल। केजरीवाल यदि भाजपा में शामिल हो जाएं तो मीडिया उन्हें कट्टर ईमानदार कहना शुरू कर देगी। इन्हें परिवारवाद से तकलीफ होती तो फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिलिंद देवड़ा, पंकज सिंह से तकलीफ क्यों नहीं है? इन्हें सिर्फ गांधी परिवार से तकलीफ है।
उद्धव ठाकरे
हम सब साथ साथ हैं, भाजपा की तानाशाही को दूर करेंगे, पूरा देश हमारे साथ है, हम न डरेंगे और न ही पीछे हटेंगे। अबकी बार भाजपा तड़ीपार।
यह भी पढ़ेंः विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली; इन 5 मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस को आयकर विभाग से बड़ा झटका, थमाया 1700 करोड़ रुपए का नोटिस
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन