ICC ने T 20 विश्वकप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी, रोहित समेत भारत के 6 खिलाड़ी शामिल; कोहली को नहीं मिली जगह

दुबई, एजेंसी : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC ) ने टी-20 विश्व कप की ‘टूर्नामेंट की टीम’ में रोहित शर्मा सहित छह भारतीयों को शामिल किया है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध फाइनल में प्लेयर आफ द मैच रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इसमें जगह नहीं मिली है। आरंभिक बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले कोहली फाइनल से पहले किसी मैच में नहीं चल पाए थे। वहीं, रनरअप रही दक्षिण साउथ अफ्रीका टीम का कोई भी खिलाड़ी टॉप 11 में जगह नहीं बना सका है। एनरिक नॉर्त्या को 12वां प्लेयर चुना गया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर 11 साल बाद आइसीसी खिताब जीता था।

टीम में ये खिलाड़ी हुए शामिल

आइसीसी एकादश में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है। रोहित ने 156.7 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए। उन्होंने अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। प्लेयर आफ द टूर्नामेंट और भारत के ट्रंप कार्ड जसप्रीत बुमराह ने 15 विकेट लिए और उनका इकोनामी रेट 4.17 था जो पुरुषों के टी-20 विश्व कप में किसी एक सत्र में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ औसत है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी फजलहक फारूकी, गुरबाज और कप्तान राशिद खान भी टीम में है। आस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को भी टीम में जगह मिली है। उपविजेता दक्षिण अफ्रीका का एक भी खिलाड़ी एकादश में नहीं है। तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे 12वें खिलाड़ी हैं।

आइसीसी टीम आफ द टूर्नामेंट

 

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह (सभी भारतीय), रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, फजलहक फारूकी (सभी अफगानिस्तान), मार्कस स्टोइनिस (आस्ट्रेलिया), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), 12वां खिलाड़ी : एनरिक नोर्त्जे (दक्षिण अफ्रीका)।

Image

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। भारतीय कप्तान टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों में 92 रन की विस्फोट पारी खेली।

रहमानुल्लाह गुरबाज

रहमानुल्लाह गुरबाज ने जादरान के साथ अफगानिस्तान के लिए शानदार सलामी बल्लेबाजी की। इन दोनों ने बतौर सलामी पार्टनर टूर्नामेंट में 446 रन बनाए। गुरबाज ने युगांडा (76), न्यूजीलैंड (80), ऑस्ट्रेलिया (60) और बांग्लादेश (43) के खिलाफ शानदार पारियां खेलीं। वह 281 रनों के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे।

सूर्यकुमार यादव

सूर्या कुमार यादव ने टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाए और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। फाइनल में डेविड मिलर का टूर्नामेंट का बेस्ट कैच लपक कर भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर का वह कैच ही था, जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका के हाथ से जीत फिसल गई।

निकोलस पूरन

निकोलस पूरन टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 98 रनों की पारी से टीम को शानदार जीत दिलाई। यह टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा स्कोर भी था।

अक्षर पटेल

अक्षर ने बल्ले से महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के बेस्ट कैचों में से एक कैच भी लिया। ये कैच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श का था। उन्होंने फाइनल में शानदार 47 रन बनाए, जिससे विराट कोहली को टिकने और एंकर की भूमिका निभाने में मदद मिली। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। जब टीम को उनकी जरूरत थी, तब गेंद से भी सफलता दिलाई। उन्होंने फाइनल में हेनरिक क्लासन और डेविड मिलर को आउट कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मार्कस स्टोइनिस

मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के एक्स-फैक्टर खिलाड़ी थे। उन्होंने ओमान और स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार पारियां खेलीं और गेंदबाजी भी की।

राशिद खान

राशिद खान ने अफगानिस्तान टीम का शानदार नेतृत्व किया। उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाकर इतिहास रच दिया। राशिद ने 6.17 की शानदार इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए टूर्नामेंट में 14 विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह

बुमराह को विश्व कप में प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। जसप्रीत बुमराह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 4.17 रहा, जो टी-20 वर्ल्ड कप के किसी भी एडिशन में किसी भी बॉलर का बेस्ट इकोनामी है।

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह 8 मैचों में 17 विकेट के साथ टूर्नामेंट में फजलहक फारूकी के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। फाइनल में अर्शदीप ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में एक महत्वपूर्ण समय पर क्विंटन डी कॉक का विकेट लिया और फिर 19वां ओवर फेंका, जिसमें केवल चार रन दिए।

फजलहक फारूकी

टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले फारूकी ने अफगानिस्तान को अपने पहले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके 17 विकेट 6.31 की शानदार इकोनॉमी रेट से आए। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कई मैचों में विपक्षी टीमों को शुरुआती झटके देकर अफगानिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने टूर्नामेंट में युगांडा के खिलाफ 5/9 विकेट लिए। ये उनका बेस्ट स्पेल था।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed