Haryana Politics: हरियाणा में कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलकर की विधानसभा भंग करने की मांग, भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- फ्लोर टेस्ट मांगा तो होगी खरीद फरोख्त

गवर्नर से मुलाकात करते हुए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के नेता।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। इसकी अगुआई कांग्रेस विधायक दल के नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने की। भूपेंद्र हुड्‌डा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यपाल से मांग के बारे में बताएंगे। कांग्रेस ने राज्यपाल से विधानसभा को भंग करने की मांग की। इससे पहले 11 मई को उन्होंने राज्यपाल को मांग पत्र सौंपकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हरियाणा विधानसभा भंग करने की मांग के पीछे भाजपा की विधायकों की खरीद फरोख्त अहम वजह है।

हुड्‌डा ने कहा, विधानसभा भंग हो

 

भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि हमने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की है। हमने 10 जून को इस मामले में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद आज फिर हमने मांग रखी। हमने राज्यपाल से कहा कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। चूंकि भाजपा सरकार में है, ऐसे में यदि फ्लोर टेस्ट या विश्वासमत होता है तो विधायकों की खरीद फरोख्त हो सकती है। इसलिए विधानसभा भंग करके प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव कराए जाएं।

किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने की मांग की

आफताब अहमद ने कहा कि जब भी कोई पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाता है तो कानूनन उनकी सदस्यता बरकरार नहीं रहती। इसलिए हमने लिखकर भेजा है कि किरण चौधरी की हरियाणा विधानसभा की सदस्यता रद्द की जाए।

हुड्‌डा बोले, सरकार को बर्खास्त करें राज्यपाल

भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा, हमने पहले भी ज्ञापन दिया। पहले तो सरकार को अल्पमत की वजह से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो राज्यपाल को सरकार को बर्खास्त कर चुनाव कराने चाहिए।

भाजपा के पास इस वक्त 43 विधायक

वहीं हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। 3 फिलहाल खाली हैं। 87 में से बहुमत का आंकड़ा 44 है। भाजपा के पास इस वक्त 43 विधायक हैं। वहीं विपक्ष के पास पहले 44 विधायक थे लेकिन किरण चौधरी के भाजपा में आने से उनके पास भी अब 43 विधायक ही बचे हैं।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed