हरियाणा में पुलिसकर्मियों ने की नशा तस्करों के साथ सौदेबाजी, सीआइए इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

नरेन्द्र सहारण, पानीपत। Panipat Police: हरियाणा में नशा तस्करों के साथ पुलिसकर्मियों की सौदेबाजी का पता चला है। उसके बाद पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने एक एसआइ सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। ये सभी पुलिसवाले सीआइए-2 में तैनात थे। इन पुलिसकर्मियों पर नशा तस्करों से 30 लाख रुपए की सौदेबाजी का आरोप है।

प्रथम दृष्ट्या आरोप सही पाए गए

इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई। प्रथम दृष्ट्या आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन सीआइए-2 थाना प्रभारी सौरभ, हवलदार उमेद व पुनीत और सिपाही दीपक व मनदीप को निलबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं।

पुलिसकर्मियों ने 22 लाख रुपए वसूले

पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने नशा तस्करी में पकड़े गए एक आरोपी को छोड़ दिया, जबकि दूसरे आरोपी से बरामद नशीले पदार्थों की मात्रा कम दिखा दी। सौदे के तहत तस्करों से पुलिसकर्मियों ने 22 लाख रुपए वसूले और 8 लाख रुपए अभी लेने थे।

रोहतक के 2 युवक पकड़े थे

सीआइए-2 पानीपत की टीम ने पिछले 9 मई को रोहतक के चिड़ी गांव निवासी सुमित उर्फ मोनू को 1.2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। वे पहले भी नशीले पदार्थ की तस्करी में शामिल रहे हैं। आरोप है कि सीआइए-2 की टीम ने मामले में आरोपियों से लाखों रुपये वसूले। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने अपने स्तर पर इसकी जांच कराई।

अफीम की बरामदगी कम दिखाई

जांच में सामने आया कि सुमित उर्फ मोनू के साथ उसी के गांव का रविंद्र ढाई किलो अफीम लेकर जा रहा था। पकड़े जाने पर पुलिस ने उससे 30 लाख रुपए में सौदा किया और रविंद्र को छोड़ दिया। जबकि, सुमित को गिरफ्तार कर उससे अफीम की बरामदगी कम दिखाई।

पुलिस ने छोड़े गए आरोपी को फिर पकड़ा

इसके बाद आरोपियों से पुलिस ने 22 लाख रुपए ले लिए, जबकि 8 लाख रुपए लिए जाने बाकी थे। इसके बाद एसपी के आदेश पर चिड़ी गांव निवासी आरोपी रविंद्र को 10 दिन बाद फिर से गिरफ्तार किया गया। रविंद्र ने पुलिस से पूछताछ में लेन-देन का पूरा मामला पुलिस अधिकारियों के सामने उगल दिया। इस पर एसपी ने मामले में कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि नशा तस्करों को बचाने के चक्कर में पहले भी सीआइए की टीम फंस चुकी है। बीते साल पुलिस ने समालखा खंड के राक्सेड़ा गांव में नशे की मोटी खेप पकड़ी थी। इसमें भी पुलिस ने तस्करों को बचाने के लिए बड़ी सौदेबाजी की। उसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मियों को निलंबित किया।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed