कैथल में रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सिविल सर्विस भर्ती पर उठाए सवाल, कहा- चयन को लेकर सरकार लीपापोती में लगी

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल पहुंचे राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) भर्ती पर भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने एचसीएस भर्ती में अनुसूचित जाति- ओबीसी वर्ग के युवाओं को वंचित रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लगता है राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को भर्ती करने के लिए कुछ गड़बड़ी की गई है।

121 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन

रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कैथल में कहा कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2023 में हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) भर्ती में 121 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन दिया। इसमें 87 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसके बाद 1,706 अभ्यर्थियों ने हरियाणा सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा पास की। इसके बाद 275 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया।

सीरीज वाइज नंबर पर उठाए सवाल

 

हरियाणा सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा में एक सीरीज में बैठे यानी एक कमरे में आगे-पीछे बैठे व साथ-साथ इंटरव्यू हुए अनेकों अभ्यर्थियों का चयन हो गया। 275 इंटरव्यू में बैठे अभ्यर्थियों में से 345 अंक (जनरल कैटेगरी) पाने वाले अभ्यर्थी का हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) में चयन हुआ है। सुरजेवाला ने 2311, 2313, 2314, 2317, 2318, 2322, 2325, 2329, 2330, 2332, 2333, 2335, 2338, 2342, इसके अलावा 2301, 2302, 2304 चयनित रोल नंबरों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसके पीछे NEET परीक्षा का हवाला दिया है। इस परीक्षा में 8 टॉपर एक दूसरे के आगे-पीछे बैठे पाए गए हैं।

अनुसूचित जाति आरक्षित 31 पदों में से 9 पद खाली क्यों छोड़ दिए?

 

रणदीप सुरजेवाला ने 15 जून, 2024 को अनुसूचित जाति -ओबीसी के अभ्यर्थियों को लेकर हमने निम्नलिखित गंभीर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के आरक्षित 31 पदों में से 9 पद खाली क्यों छोड़ दिए। 2022 हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) भर्ती में भी अनुसूचित जाति के आरक्षित 20 पदों में से 14 पद खाली क्यों छोड़ दिए गए थे? ओबीसी (A) के 19 आरक्षित पदों में 19 ही लोग बुलाकर 19 ही चयन कैसे कर लिए? 3 गुना ओबीसी (A) के बच्चों को क्यों नहीं बुलाया गया।

 

2022 हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) भर्ती में भी इसी प्रकार 10 ओबीसी (A) के पदों में से 7 खाली क्यों रह गए थे। ओबीसी (B) श्रेणी में 7 आरक्षित पदों पर 8 बच्चों को इंटरव्यू के लिए बुलाकर उन्हीं में से 7 को भर्ती क्यों किया गया? पदों के अनुपात में 3 गुना बच्चों को इंटरव्यू के लिए क्यों नहीं बुलाया गया? 2022 हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) भर्ती में ओसीबी (B) के 5 पदों में से 4 पद खाली क्यों छोड़ दिए गए?

अधिकारियों की ‘सूची’ व ‘संख्या’ नहीं बताई

सुरजेवाला ने कहा कि 14 जून को उपरोक्त 275 अभ्यर्थियों के अंक जारी कर दिए गए, पर आज तक सिलेक्ट हुए हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) के अधिकारियों की ‘सूची’ व ‘संख्या’ नहीं बताई जा रही। चयनित हुए हरियाणा सिविल सर्विस के अभ्यर्थियों का पूरा पता भी नहीं बताया जा रहा, ताकि यह मालूम ही न चल सके कि कितने हरियाणा के रहने वाले हैं और कितने हरियाणा से बाहर से हैं। हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) भर्ती प्रक्रिया में उठ रहे सवालों का भी सरकार की ओर से जवाब नहीं दिया जा रहा।

चयनित उम्मीदवारों की संख्या नहीं बता रही सरकार

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार न तो चयनित हरियाणा सिविल सर्विस उम्मीदवारों की संख्या बता रही, न ही उनकी सूची दे रही और न ही चयनित उम्मीदवारों का पता बता रही। लगता है कि लीपा-पोती से राज्य से बाहर के उम्मीदवारों की भर्ती हुई होगी, इसलिए चयनित हरियाणा सिविल सर्विस के अधिकारियों की ‘संख्या’, ‘सूची’ और ‘पता’ नहीं बताया जा रहा।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed