करनाल में भांजे के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे दोनों

आरोपी अमित व उसकी मामी को हिरासत में लेकर आती करनाल CIA 2 पुलिस।

नरेन्द्र सहारण, करनाल: Haryana News: हरियाणा के करनाल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी और उसके भांजे ने मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्या का खुलासा खुद आरोपियों ने किया, जब मृतक संजीत कुमार ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। पुलिस की जांच में यह पता चला कि मृतक की पत्नी सविता और उसका भांजा अमित पिछले डेढ़ साल से प्रेम संबंध में थे।

हत्या की वारदात और पुलिस की कार्रवाई

 

घटना 3 अक्टूबर की रात की है, जब संजीत कुमार खाना खाकर अपनी ड्यूटी पर बजरी प्लांट चला गया। इस दौरान, उसका भांजा अमित अपनी मामी सविता के पास घर आ गया। उसी रात करीब 11 बजे बजरी प्लांट में झगड़ा हो गया, जिसमें संजीत को चोट लगी और वह घर लौट आया। जब उसने अपनी पत्नी और भांजे को आपत्तिजनक हालत में देखा, तो वह भड़क गया। तभी अमित ने उसके सीने पर बैठकर गला दबा दिया और सविता ने उसकी टांगें पकड़ी।

हत्या के बाद, अगले दिन सुबह 8 बजे आरोपियों ने संजीत के शव को एक पल्ली में बांधकर खेतों में बने कुएं में फेंक दिया। इसके बाद सविता ने पुलिस को सूचना दी कि उसका पति लापता है। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स की मदद से संजीत की पत्नी और उसके भांजे पर शक किया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

 

पुलिस ने 4 अक्टूबर को संजीत के लापता होने की शिकायत दर्ज की थी। जांच के दौरान संजीत का शव घर के पास एक गन्ने के खेत के कुएं से मिला। पुलिस को शक था कि वारदात किसी करीबी जानकार ने की है क्योंकि कुएं की जानकारी केवल परिवार के लोगों को थी। जब पुलिस ने सविता की कॉल डिटेल्स चेक की, तो अमित से उसकी कई बार बातचीत हुई थी। इसके बाद पुलिस ने अमित को हिरासत में लिया और उसने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज देख पुलिस को हुआ शक

पुलिस अधिकारी सतीश ने बताया कि पहले पुलिस द्वारा फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जिसमें दिख रहा था कि संजीत के हाथ में चोट लगने से काफी खून बह रहा था। इसके बाद रात को ही वह घर वापस चला गया। लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। इसके बाद पुलिस ने घर के आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किए और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

बच्चों का भविष्य संकट में

इस हत्या के बाद संजीत और सविता के तीन मासूम बच्चे, जिनकी उम्र 2, 4 और 6 साल है, अनाथ हो गए हैं। अब इन बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।

अदालती कार्रवाई

आरोपी अमित की उम्र 20 साल और सविता की उम्र 30 साल बताई जा रही है। पुलिस ने सविता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अमित को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन