नारनौल में युवक का अपहरण कर गोदाम में बंद कर पीटा, मामला दर्ज

नरेन्द्र सहारण,नारनौल: स्थानीय महाबीर चौक के पास स्थित पंजाबी रेस्टोरेंट के पास एक युवक का कुछ लोगों ने अपहरण कर गोदाम में ले गए और दरवाजा अंदर से बंदकर वहां पर उसके साथ बेल्ट और लेदर की चप्पलों के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी बना लिया। झगड़ा लेन-देन को लेकर हुआ है । घटना के समय पीड़ित की पत्नी का फोन आ गया और उसे पता चल गया। इस पर उसने डायल 112 पर फोन कर सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोदाम का दरवाजा खुलवाया और उसे आरोपितों के शिकंजे से निकलवाया। घायल को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवा दिया गया है।

दोनों के बीच हुआ मनमुटाव

नारनौल के मौहल्ला बावड़ीपुर के रहने वाले अरुण शर्मा ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास मोबाइल की दुकान की हुई है। चार-पांच साल पूर्व हर्ष गोयल उसकी मेहता चौक स्थित मोबाइल दुकान पर आया था और उसने उसके साथ मोबाइल और एससरी का कार्य मिलकर करने को कहा था। दोनों ने करीब छह माह तक पार्टनरशिप में कार्य किया। कुछ समय बाद दोनों के बीच मनमुटाव होने पर हर्ष गोयल के पिता ने उनका हिसाब-किताब करवाकर दोनों को अलग-अलग कर दिया। लेकिन दो वर्ष बाद हर्ष ने एक दिन उसे रास्ते में रोका और कहा कि वह अपने पिता के किए हुए हिसाब-किताब को नहीं मानता है और उसे 50 हजार रुपये देने होंगे। नहीं तो इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उक्त घटना की सूचना उसने उसके पिता सचिन गोयल को दे दी थी ।

गाली दी और मारपीट की

उसके पिता ने कहा कि एक बार हिसाब-किताब हो लिया। उसकी बातो में ध्यान ना दें, उसको मैं समझा दूंगा। इसके बाद गुरुवार को समय करीब शाम 8:30-9 बजे के मध्य में वह पंजाबी रेस्टोरेंट, महावीर चौक से कुछ सामान ले रहा था,उस समय हर्ष गोयल ने उसकी गाड़ी के सामने अपनी मोटर साइकिल लाकर खड़ी कर दी। जब उसने उसे गाड़ी हटाने के लिए कहा तो उसने उसको गाली दी व मारपीट करने लगा । उसको गले को पकड़ कर जोर से दबा लिया और खींच कर साथ वाली दुकान के सामने ले गया। जहां पर पहले से मौजूद उसके अन्य साथी मिल कर उसे दुकान के पिछले हिस्से में ले गए। उसी दौरान मेरी पत्नी का फोन आया तो उसने पत्नी को बताया कि ये लोग मुझे जान से मार देंगे। मुझे अभी हर्ष गोयल व उसके साथी मुझे पजाबी रेस्टोनेट जो महावीर चौक पर हैं और उसके साथ लगती दुकान के अन्दर उठा कर ले आए। इतना कहते ही हर्ष गोयल ने उसका फोन छिन कर जमीन पर दे मारा,जो पूर्ण रूप से टूट गया। इसके बाद उन लोगों ने उसे नीचे गिरा दिया व उन पांच लोगों में से दीपक गोयल व हेप्पी ने बाहर से दुकान का शटर बंद कर दिया। बेल्ट व लेदर की चप्पल से उसके चेहरे कमर व पैरों पर मारना शुरू कर दिया।

पुलिस ने शटर खुलवाया

हर्ष गोयल इस घटना कि विडियो बना रहा था और पीड़ित जोर-जोर से चिल्ला रहा था। कुछ समय बाद पुलिस मौके पर आ गई तथा शटर खुलवाकर उसे वहां से निकाला । पुलिस ने उनको भी गुस्से में कहा कि आप सभी थाने चलो तथा सभी को पुलिस गाड़ी में बिठा कर थाना शहर नारनौल ले आई। पुलिस कर्मचारियों ने उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed