IND vs AUS T20 Series 2023: चौथे मैच में दिखा स्पिनर्स का कहर और रिंकू का बेखौफ अंदाज, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती टी20 सीरीज
रायपुर। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। चौथे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 154 रन ही बना सकी। अक्षर पटेल को तीन और दीपक चाहर को दो विकेट मिले। अक्षर पटेल ने तो कमाल का बॉलिंग स्पेल 4-0-16-3 किया, जिसकी बदौलत वो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। वहीं रवि बिश्नोई भी बेहद कंजूस साबित हुए। रवि ने चार ओवर में 17 देकर विकेट लिए। अक्षर-रवि ने मिलकर आठ ओवर में 33 रन दिए और चार विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार विकेट भारतीय स्पिनर्स ने ही लिए थे।
चौथे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 174 रन लगाए। भारत की ओर से रिंकू सिंह ने 29 गेंदों पर 46 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 37 और जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया। इस मैच में श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव दोनों ही नहीं चले। भारत ने आठ रनों पर आखिरी के पांच विकेट खोए। बेन डाउरिस ने कंगारू टीम की ओर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। वहीं तनवीर संघा और जेसन बेहरेनडॉर्फ को दो-दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए। ट्रेविस हेड ने 31 और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया। बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने 19-19 रन का योगदान दिया।
इस मैच के लिए टीम इंडिया ने चार बदलाव किए। मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा और दीपक चाहर को प्लेइंग-11 में जगह मिली। वहीं ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा और प्रसिऋ कृष्णा टीम से बाहर रहे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए। स्टोइनिस, मैक्सवेल, इंग्लिस, रिचर्ड्सन और नाथन एलिस ने यह मैच नहीं खेला। उनकी जगह नए खिलाड़यों को मौका दिया गया।