IND vs ENG: राहुल द्रविड़ ने किस खिलाड़ी को बताया सबसे शरारती, ड्रेसिंग रूम के माहौल का भी किया जिक्र

धर्मशाला, BNM News: IND vs ENG Test : भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं, क्रिकेट की वजह से हैं। भारतीय क्रिकेट में स्थान मिलने के बाद उन्हें बहुत कुछ मिला। पहले ड्रेसिंग रूम में माहौल काफी गंभीर होता था। ऐसे माहौल में खिलाड़ी का मनोबल कम हो जाता है और वह कई बार मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता था। लेकिन अब हम लोगों ने इसमें बदलाव किया है ताकि खिलाड़ियों का मानसिक दबाव कम हो सके। अब जैसे ही मैच गंभीर होने लगता है तो हम ड्रेसिंग रूम में जोक्स सुनाने शुरू कर देते हैं। इससे माहौल काफी हल्का और दोस्ताना हो जाता है। द्रविड़ ने कहा कि उनकी टीम में सभी खिलाड़ी बड़े अच्छे हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा सबसे शरारती हैं।
हमीरपुर के खेल महाकुंभ में युवाओं को किया संबोधित
राहुल द्रविड़ ने बिलासपुर के लुहणू स्थित क्रिकेट मैदान में संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्रिकेटर का सपना भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना होता है और होना भी चाहिए, लेकिन सभी को स्थान नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि जिसे देश की टीम में स्थान न मिले वे निराश न हों क्योंकि जो इस स्तर तक पहुंच जाते हैं वे समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत बनकर समाज हित में बड़ा योगदान देते हैं।
खेलते समय स्कोर बोर्ड की ओर नहीं देखता : रोहित
जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो स्कोर बोर्ड की ओर बहुत कम ध्यान देता हूं। खासतौर पर ओवर के बाद अगर स्कोरबोर्ड की ओर नजर जाए भी तो टीम स्कोर ही देखता हूं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को बिलासपुर के लुहणू मैदान में खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर अनुभव साझा करते हुए एक वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन के बारे में भी बात की। कहा कि शुरुआती दो मैच में उनका स्कोर शून्य था। तीसरे मैच के उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया। ओवर खत्म होने के बाद जब स्कोरबोर्ड की ओर देखा तो उनका निजी स्कोर शून्य ही था। इस पर उन्होंने अंपायर से पूछा, थाई पैड लगा था क्या। उनका यह संवाद स्टंप माइक पर रिकार्ड हो गया और बाद में काफी प्रसारित हुआ। उन्होंने हंसते हुए कहा कि स्टंप माइक लोगों के लिए तो सही है, लेकिन…।
स्टंप माइक पर काफी बातें सामने नहीं आतीं
उन्होंने कहा कि स्टंप माइक पर बहुत सारी बातें रिकार्ड होती हैं, लेकिन अच्छी बात है कि काफी बातें सामने नहीं आतीं। स्टंप बाइक में रिकार्ड हुई कई ऐसी बातें हैं, जो मजेदार और लोगों तक पहुंचाने लायक हैं। वे सात मार्च से धर्मशाला स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच के दौरान स्टंप माइक की कुछ बातों को सार्वजनिक करेंगे। रोहित ने कहा कि वह अधिकतर स्लिप में क्षेत्ररक्षण करते हैं। वहां क्षेत्ररक्षण करने से डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) लेने के लिए उचित एंगल मिल जाता है। साथ ही विकेट कीपर, गेंदबाज से बातचीत होती रहती है।
2005 में पहली बार देखे थे रोहित : अनुराग
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रोहित शर्मा को उन्होंने 2005 में पहली बार देखा था। उस समय वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टीम चयन कमेटी में शामिल थे। 2005 में जयपुर क्रिकेट मैदान में रोहित बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे तो उनके बारे में पूछा था। उससे अगले साल रोहित अंडर-19 टीम के कप्तान बने और अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन