IND vs SL: हार्दिक पांड्या को दोहरा झटका, श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार टी20 और रोहित वनडे के होंगे कप्तान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या को दोहरा झटका लगा है। एक तरफ उनका उनकीी पत्नी से तलाक हो गया है। वहीं दूसरी तरफ टी- 20 की कप्तानी लेकर सूर्यकुमार यादव को दी गई। यहां तक कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान भी नहीं बनाया गया है। अब टी-20 और वनडे में शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की गुरुवार को घोषणा हो गई। सूर्यकुमार यादव को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। विराट कोहली भी वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे।

भारतीय कोच गंभीर का पहला असाइनमेंट

गौतम गंभीर 2 दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। बतौर भारतीय कोच गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा। 42 साल के गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।

सूर्यकुमार यादव क्यों?

हार्दिक को टी-20 की कप्तानी नहीं देने की वजह उनकी फिटनेस भी है। पिछले एक साल में हार्दिक पांड्या चोटों के कारण कई मैच मिस कर चुके हैं। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर टी-20 कप्तानी में लॉन्ग टर्म ऑप्शन चाहते हैं। सूर्य पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी-20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इस निर्णय में रोहित शर्मा की भी छाप नजर आ रही है क्योंकि रोहित वनडे और टेस्ट में पूर्णकालिक कप्तान हैं। हालांकि हार्दिक ने रोहित की कप्तानी में टी-20 विश्व कप दिलाने में अहम योगदान दिया। वहीं, रोहित और सूर्य हमेशा से एक-दूसरे के काफी करीब रहे हैं। सूर्य भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। गंभीर को भविष्य में रोहित के साथ ज्यादा काम करना है।

रोहित और विराट वनडे टीम में

रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा हैं। रोहित और कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद देश के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है। इसके साथ ही वनडे टीम में पहली बार हर्षित राणा और रियान पराग को जगह मिली है। रियान ने भारत के लिए टी-20 खेला है। वहीं हर्षित ने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है।

शुभमन गिल को मिला इनाम

टीम इंडिया के मुख्य कोच का पदभार संभालने के बाद पहली बार गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। उनकी कोचिंग में भारत इस सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस दौरे पर वीवीएस लक्षमण मुख्य कोच की भूमिका अदा करते नजर आए थे। शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत ने यह सीरीज अपने नाम की थी। अब गिल को टी20 और वनडे दोनों दौरों पर उप-कप्तान बनाया गया है।

अभिषेक और ऋतुराज को जगह नहीं

शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 4-1 से हराने वाली टीम के नौ खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर टी-20 टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि, जिम्बाब्वे दौरे में केवल 45 गेंदों में शतक लगाने वाले पंजाब के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ टीम में जगह नहीं बना सके हैं। अभिषेक और ऋतुराज के अलावा आवेश खान, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, ध्रुव जुरेल, जीतेश शर्मा, हर्षित राणा और साईं सुदर्शन भी श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं बना सके हैं। टी-20 से संन्यास लेने वाले रवींद्र जडेजा को वनडे से ड्राप किया गया है। जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे से विश्राम दिया गया है।

कुलदीप, चहल को नहीं मिली जगह

टी-20 वर्ल्ड कप की टीम के तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा संन्यास ले चुके हैं। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। युजवेंद्र चहल को वनडे टीम में भी जगह नहीं मिली है। वहीं, कुलदीप यादव वनडे टीम का हिस्सा होंगे।

श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 टीम

 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम

 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed