IND vs USA: अर्शदीप सिंह-सूर्यकुमार यादव के दम पर जीती टीम इंडिया, सुपर-8 में मारी एंट्री

न्यूयार्क, एजेंसी : IND vs USA: टी-20 विश्व कप के अपने तीसरे मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया। न्यूयार्क की नसाऊ कराउंटी के आइजनहवर पार्क में बने अस्थायी स्टेडियम में बुधवार को अमेरिका के विरुद्ध मैच की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने शयन जहांगीर को पगबाधा आउट किया। इस झटके से अमेरिकी टीम अभी उबरी भी नहीं थी कि ओवर की आखिरी गेंद पर एंड्रीज गौस भी उनका शिकार बन गए। अर्शदीप टी-20 विश्व कप के किसी मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। पहला ओवर खत्म होने के बाद अमेरिका का स्कोर तीन रन पर दो विकेट था।

अर्शदीप ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिए, जो टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बेस्ट प्रदर्शन है। इसके कारण अमेरिकी टीम 20 ओवर में विकेट पर 110 रन ही बना सकी। स्टीवन टेलर (24), नीतीश कुमार (27) और कोरी एंडरसन (15) ने छोटी लेकिन अहम पारियां खेलकर टीम को किसी तरह 110 रनों तक पहुंचाया। पिछले दो मैच के हीरो जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले में कोई विकेट नहीं मिला। शुरुआती झटकों के बाद सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी के दम पर टीम इंडिया ने 19 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर लिया। इस नतीजे के बाद पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं लेकिन अमेरिका अभी भी बेहतर स्थिति में है।

सौरभ के सामने कोहली-रोहित ढेर

अमेरिका के लेफ्ट आर्म पेसर सौरभ नेत्रवलकर (2/18) ने शानदार गेंदबाजी की, जिन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान को दहला दिया था। यही काम उन्होंने इस मैच में भी किया और वो भी भारतीय पारी की सिर्फ दूसरी गेंद पर। सौरभ ने विराट कोहली को खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटा दिया, जबकि तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (3) का भी विकेट झटक लिया। इसके बाद कुछ देर ऋषभ पंत ने पारी को संभाला लेकिन अली खान ने उन्हें बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया।

सूर्या-शिवम ने जिताया मैच

भारत ने सिर्फ 44 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद उलटफेर का खतरा मंडराने लगा था। ऐसे वक्त पर क्रीज पर दो ऐसे बल्लेबाज थे, जो पिछले दो मैचों में फेल रहे थे। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के लिए निजी तौर पर भी ये मैच अहम था और दोनों ने मिलकर इसे पूरी तरह भुनाया। सूर्य को एक जीवनदान भी मिला, जिसने टीम इंडिया को राहत दी और फिर उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। शिवम ने भी नाबाद 31 रनों की पारी खेली और सूर्य के साथ मिलकर 67 रनों की जितने वाल साझेदारी की।

कप्तान मोनांक पटेल चोट के कारण खेल सके

अमेरिका की तरफ से स्टीवन टेलर ने 24 और नीतीश कुमार ने 27 रन बनाए। खास बात यह रही कि पाकिस्तान की तरह यह मैच भी लगभग हाउसफुल रहा। अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था और इस कारण उससे उम्मीद बढ़ गई थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने की छूट नहीं दी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ग्रुप-ए के मैच में टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम बिना बदलाव के उतरी तो अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल सके। उनकी जगह कप्तानी कर रहे आरोन जोंस सिर्फ 11 रन बना सके। भारतीय टीम इससे पहले आयरलैंड और पाकिस्तान को हरा चुका है जबकि अमेरिकी टीम ने कनाडा और पाकिस्तान को मात दी है। भारतीय टीम को इसके बाद फ्लोरिडा में कनाडा से भिड़ना है, लेकिन वहां पर वर्षा के कारण मैच होने की संभावना कम है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: T 20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर न्यूयार्क में होगी अभूतपूर्व सुरक्षा, आतंकी हमले का है खतरा

यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया इन दो खिलाड़ियों का रहेगा टी-20 विश्व कप में दबदबा

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed