Ind vs Zim: यशस्वी जायसवाल -शुभमन गिल की जोड़ी ने दिलाई भारत को अजेय बढ़त, जिंबाब्वे को 10 विकेट से रौंदा
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Ind vs Zim: यशस्वी जायसवाल (नाबाद 93) की विस्फोटक पारी और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 58) के संयम की बदौलत भारत की युवा टीम ने जिंबाब्वे को चौथे टी-20 मुकाबले में 10 विकेट से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त दिला दी। यह दूसरा अवसर है, जब भारतीय टीम ने जिंब्बावे को 10 विकेट से हराया है। इससे पहले 2016 में इसी मैदान पर भारत ने इसी अंतर से जीत दर्ज की थी। जायसवाल और शुभमन की पारी एकदम विपरीत थी, जहां यशस्वी ने अपनी पारी के दौरान आक्रामक रुख अपनाया तो कप्तान ने दूसरे छोर से उनका पूरा साथ दिया और दोनों की बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 153 रन का लक्ष्य केवल 15.2 ओवर में हासिल कर लिया।
जिंबाब्वे के गेंदबाजों को मैच से बाहर रखा
इस मुकाबले में भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने पूरी तरह से जिंबाब्वे के गेंदबाजों को मैच से बाहर रखा। पिच से मिले अच्छी उछाल ने लक्ष्य को और आसान बना दिया था, जिस पर यशस्वी ने मैदान के चारों ओर शाट लगाए। टी-20 विश्व कप में बेंच पर बैठने वाले यशस्वी ने 53 गेंदों की पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए। गिल ने संयम से खेलते हुए 39 गेंद की नाबाद पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जड़े। यशस्वी का मेहमान टीम के कप्तान सिकंदर रजा पर बैक-ड्राइव शाट बेहद शानदार था और रिचर्ड नगारवा पर लगाया गया छक्का भी उतना ही बेहतरीन था।
चौकों छक्कों को रोकने का विकल्प नहीं
जिंबाब्वे की तेज गेंदबाजों की खामियों का पूरा फायदा उठाते हुए जायसवाल ने नौ चौकों से अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि तब शुभमन 15 रन पर ही थे। रजा के पास इन दोनों के चौकों छक्कों को रोकने का कोई विकल्प नहीं था। बस सवाल था कि यशस्वी अपना शतक पूरा कर पाएंगे या नहीं या फिर गिल अपना अर्धशतक बना पाएंगे। गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे यशस्वी के पास शतक पूरा करने के लिए रन नहीं बचे, लेकिन उन्होंने पुल शाट के साथ मैच समाप्त किया। दोनों के बीच 156 रन की साझेदारी हुई, जो टी-20 में भारत की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी साझेदारी भी इन्हीं दोनों के नाम है, जब 2023 में इस जोड़ी ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 165 रन जोड़े थे। जिंबाब्वे को उसकी आरंभिक जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान सिकंदर रजा 28 गेंदों पर 48 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। भारत की ओर से खलील अहमद ने दो, तुषार, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)
रन, बल्लेबाज, बनाम, स्थान, वर्ष
165, यशस्वी व गिल, वेस्टइंडीज, लाडरहिल, 2023
156*, यशस्वी व गिल, जिंबाब्वे, हरारे, 2024
130, शिखर व पंत, वेस्टइंडीज, चेन्नई, 2018
123, रोहित व केएल राहुल, इंग्लैंड, ओल्ड ट्रेफर्ड, 2018
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन