Independence Day 2024: कैलाश गहलोत का छलका दर्द, कहा-आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी हैं अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Independence Day 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अनुपस्थिति में दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के तुरंत बाद गृहमंत्री की जुबां पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर टीस उभर आई। कहा-व्यथित हूं, लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए मुख्यमंत्री आज जेल की सलाखों के पीछे हैं। उनकी जगह आज उन्हें आना पड़ा।उन्होंने कहा कि इस ध्वज के नीचे खड़े होकर मैं गर्व से कह सकता हूं कि अरविंद केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी हैं। उन्होंने (केजरीवाल)दिल्ली की जनता के लिए काम करने की सजा के तौर पर जेल जाना स्वीकार किया, लेकिन लोकतंत्र के खिलाफ खड़ी ताकतों के आगे झूकना और टूटना स्वीकार नहीं किया।यह सभी के लिए चिंता व चिंतन का विषय है कि क्या हमें 77 साल पहले इसीलिए आजादी मिली थी कि एक दिन एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया जाएगा…बिल्कुल नहीं।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के इर्द-गिर्द संबोधन
बुधवार को स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश गहलोत का करीब 25 मिनट का संबोधन अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के इर्द-गिर्द ही रहा।कैलाश गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की पावर केजरीवाल को दी, पहले अध्यादेश लाए और फिर कानून लाकर इसे छीन लिया गया। इसके बावजूद सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवालों का कोई काम रुकने नहीं दिया। आज मैं इस जगह से फिर केजरीवाल की तरफ से दिल्ली की दो करोड़ जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो मर्जी हो जाए, जो मर्जी पावर छीन लें, लेकिन जनता के काम जारी रहेंगे। फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज और महिलाओं को फ्री बस की सेवा आगे भी मिलती रहेगी। केजरीवाल सरकार रामराज्य की अवधारणा पर काम कर रही है।सरकार का मूल सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामयाः है।
केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे
उन्होंने कहा कि आजादी इसलिए मिली कि देश में गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, बीमारी से मुक्ति दिला सकें। केजरीवाल ने देश की जनता को इसी से मुक्ति दिलाने की पहल दिल्ली से शुरू की। केजरीवाल ने मुफ्त बिजली व पानी के अलावा शानदार शिक्षा व बढ़िया इलाज और अच्छी परिवहन व्यवस्था देकर इन सब से मुक्ति दिलाने पहल की है। लेकिन, लोकतंत्र विरोधी ताकतों ने मुख्यमंत्री के इन प्रयासोंं को रोकने की लगातार साजिश की। दिल्ली के गृह मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान इतना मजबूत है कि कोई भी ताकत इसके मूल्यों को कमजोर नहीं कर सकती। इसका ताजा उदाहरण मनीष सिसोदिया हैं, जो स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले आजाद हुए हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे और अगले अनगिनत वर्षों तक स्वतंत्रता दिवस का झंडा फहराएंगे।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन भी मौजूद रहे।
‘ तो मिलेंगे तीन करोड़ रोजगार’
कैलाश गहलोत ने कहा कि अगर देश के सारे बिजली प्लांट, सारे सरकारी स्कूल व अस्पताल खुल जाएं तो देश के अंदर लगभग तीन करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। फिर किसी को शिक्षा, इलाज और बिजली बिल की चिंता नहीं रहेगी। एक सर्वे के अनुसार, पूरे देश में औसतन 4.8 फीसद फीसद महंगाई दर है, लेकिन दिल्ली में सिर्फ 2.2 फीसद ही है, जो सबसे कम महंगाई दर है। यह इस कारण है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार सबको मुफ्त इलाज, महिलाओं को मुफ्त बस सेवा, मुफ्त शिक्षा दे रही है।
दिल्ली सरकार की इन उपलब्घियों को गिनाया
– दिल्ली देश का इकलौता शहर, जहां 24 घंटे बिजली मिलती है
– दिल्ली में खुले 540 मोहल्ला क्लीनिक में रोजाना औसतन 65 हजार लोगो का इलाज, 165 किस्म की दवाइयां और 90 लैब टेस्ट मुफ्त – अस्पतालों में बिस्तर संख्या 9,500 से बढ़ाकर 13,700 कर दी है, 14 मौजूदा अस्पतालों का विस्तार कर 12 हजार और बिस्तर क्षमता बढ़ाई
– दिली के सरकारी स्कूलों में 22 हजार नए क्लासरूम बनाए, जबकि आज़ादी के बाद के सात दशकों तक केवल 17 हजार क्लासरूम बनाए गए
– दिल्ली का ग्रीन कवर 20 से बढ़कर 23 प्रतिशत हुआ। सरकार के ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ के परिणाम स्वरूप दिल्ली में अच्छे व माडरेट दिनों की संख्या 108 से बढ़कर 206 हुई
– पिछले 9 वर्ष में दिल्ली के मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 193 से बढ़कर 393 किमी और स्टेशनों की संख्या 143 से बढ़कर 288 हुई
– 1,970 ई-बसों के साथ दिल्ली में आज इलेक्ट्रिक बसों का बेडा, देश का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बेड़ा है।
– 400 करोड़ की लागत से देश का सबसे बड़ा और पहला मल्टीलेवल ई-बस डिपो दिल्ली के बसंत विहार में बन रहा है
– दिल्ली सरकार 9 मीटर की 2080 ई-बसें ख़रीद रही है, जो लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए मोहल्ला बस के तौर पर इस्तेमाल होंगी
– दिल्ली सरकार की बसों में हर रोज़ 11 लाख महिलाएं मुफ्त सफ़र कर रही हैं। मुफ्त बस यात्रा योजना के तहत 2019 से अबतक 153 करोड़ बार से ज्यादा महिलाओं ने मुफ्त में बस यात्रा की
– इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री 12 प्रतिशत दिल्ली में, जबकि देशभर की इसकी औसत 6 प्रतिशत है
तीन अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित
गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली कारागार में कैदियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने और सुधार कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सहायक अधीक्षक (सेवानिवृत्त) उर्मिला भंडारी, जेल में विभिन्न नवाचारों की शुरुआत करने के लिए सहायक अधीक्षक इंद्रजीत सिंह और अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए हेड वार्डर सुनील कुमार को भी राष्ट्रपति के सुधारात्मक पदक से सम्मानित किया गया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन