दिवाली, छठ पूजा के लिए चल रही है 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी कंफर्म टिकट, फॉलो करें आसान प्रक्रिया

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः दिवाली और छठ पूजा से पहले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहार की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का फैसला किया है।

खबर है कि पश्चिम रेलवे ने 200 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। वहीं, मंगलवार को 100 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इन ट्रेनों की एंट्री से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा पहुंचने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होने के आसार हैं।

हम सभी जानते हैं कि त्योहार के दौरान ट्रेनों में इतनी भीड़ होती है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। वहीं अब इन एक्स्ट्रा ट्रेनों के चलने से लोगों को ट्रैवल करने में आसानी होगी। आइए जानते हैं ये ट्रेनें किन रूटों पर चलेगी और क्या होगा समय।

इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें

वेस्टर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर विनीत अभिषेक ने कहा, इनमें से लगभग 40 ट्रेनें मुंबई डिवीजन द्वारा संचालित की जाएगी, जो उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे मेन डेस्टिनेशन तक ट्रैवल करेंगी। मुंबई डिवीजन की 22 ट्रेनें उत्तर और पूर्वी भारत के यात्रियों के सफर को आसान बनाएगी।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

ट्रेन से संबंधित सर्विस के लिए निगरानी मंडल एवं मुख्यालय स्तर पर की जाएगी ताकि सभी व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकें। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सीनियर अधिकारियों कॉर्डिनेट किया जाएगा। दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रैवल कर रहे लोगों की भीड़ को मैनेज करने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर कर्मचारी तैनात किए हैं। बांद्रा टर्मिनस, सूरत, उधना, वडोदरा और अहमदाबाद जैसे रेलवे स्टेशनों पर खास ध्यान दिया जा रहा है, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें।

यात्रियों को दी जाएगी सुरक्षा

ट्रेनों में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है। बता दें, बांद्रा टर्मिनस के पूर्वी सर्कुलेटिंग एरिया में 600 यात्रियों की क्षमता वाला होल्डिंग एरिया भी बनाया गया है। यात्रियों को ट्रेन की समय-सारणी के बारे में सूचित करने के लिए “पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम” स्थापित किया है।

सूरत स्टेशन पर वेटिंग रूम एरिया बनाया गया है, जबकि उधना और सूरत के बीच लाइसेंस प्राप्त असिस्टेंट को तैनात किया गया है। यात्रियों को समय पर जानकारी उपलब्ध कराने के लिए इंफोर्मेशन बैनर और स्टैंड भी लगाए गए हैं।

ऐसे करें कंफर्म ट्रेन टिकट की बुकिंग

लास्ट मिनट में IRCTC की बुकिंग करने के लिए “करंट टिकट सिस्टम” को आजमा सकते हैं, जो आपको टिकट चार्ट तैयार होने के बाद भी टिकट बुक करने की अनुमति देता है। ट्रेन टिकट बुक करने के लिए पहले आपको IRCTC ऐप या IRCTC वेबसाइट पर जाना होगा, जहां करंट टिकट बुक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करना होगा। जिसके बाद आगे का प्रोसेस फॉलो करते हुए आप ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं।

टिकट के बारे में

IRCTC करंट बुकिंग फैसिलिटी का इस्तेमाल आम आदमी से लेकर एजेंट तक कोई भी कर सकता है। टिकट की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी, ऑफलाइन स्वीकार नहीं की जाएगी। करंट बुकिंग के दौरान केवल कंफर्म टिकट ही बुक की जाएगी। इस दौरान सीनियर नागरिकों और विकलांगों को छूट दी जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः Gold Price: धनतेरस पर भारत सरकार ने भी भरी अपनी तिजोरी, लंदन से भारत आया 102 टन सोना

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन