Indian Railways: अमृत भारत एक्सप्रेस की खासियत आई सामने, इससे यात्रा होगी आरामदेह

नई दिल्ली, एजेंसी। Indian Railways: देश की पहली अमृत भारत ट्रेन 30 दिसंबर को अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अमृत भारत ट्रेनों को अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेनें बिहार के दरभंगा और अयोध्या के रास्ते दिल्ली के आनंद विहार और बंगाल के मालदा टाउन और बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच चलेंगी।

130 किलोमीटर की अधिकतम गति से चलेंगी

रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि ट्रेन नवीनतम तकनीक से लैस है, इसमें यात्रियों को यात्रा के किसी भी समय कोई झटका महसूस नहीं होगा। आधुनिक सेमी-कपलर तकनीक की मदद से अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर की अधिकतम गति से चलेंगी और विभिन्न गंतव्यों तक आरामदायक यात्रा की सुविधा देगी। उन्होंने बताया कि यह तकनीक दो डिब्बों को इस तरह से जोड़ने में मदद करती है कि ट्रेन चलने और रुकने पर लगने वाले झटके का असर यात्रियों पर नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि कई मौजूदा रेलगाड़ियों में इस्तेमाल की जाने वाली पुरानी तकनीक में डिब्बों को कपलर की मदद से जोड़ा जाता है, जिससे ट्रेन के रुकने या चलने पर यात्रियों को झटका महसूस होता है।

झटके के प्रभाव को कम करता है सेमी-परमानेंट कपलर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का निरीक्षण करते हुए कहा था कि अमृत भारत ट्रेन में एक विशेष प्रकार का कपलर होता है जिसे सेमी-परमानेंट कपलर कहा जाता है, जो झटके के प्रभाव को कम करता है। यह ट्रेन के संचालन के लिहाज से भी सुरक्षित है। इसके अलावा नई ट्रेन पुश-पुल तकनीक से भी लैस है जिसमें आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन होते हैं। आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचता है, वहीं पीछे वाला इंजन उसे आगे धकेलता है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed