Indian Railways: हरियाणा और पंजाब की 18 पैसेंजर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड, तीन राज्यों का घटेगा सफर

नरेन्द्र सहारण, अंबाला : रेलवे ने 18 पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसके चलते चार राज्यों को जाने वाली ट्रेनों का सफर घट जाएगा। इन ट्रेनों की स्पीड पहले 100 किलोमीटर (किमी) प्रतिघंटा की थी, जबकि अब यह 110 किमी हो जाएगी। इन ट्रेनों में अधिकतर दैनिक यात्री सफर करते हैं, जिसके चलते उनको बड़ी राहत मिलने जा रही है। यदि लिंक हाफमैन बौश (एलएचबी) वाले कोच होंगे, तो इनकी स्पीड 130 किमी हो जाएगी। टाइम टेबल में इन ट्रेनों का समय 90 किमी के हिसाब से दिया गया था, जिसमें अब बदलाव किया जाएगा। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश की सीमा तक यह ट्रेनें जाएंगी।

9 सेक्शनों में स्पीड बढ़ाने की बात

बुधवार को रेलवे की ओर से जारी आदेशों में 9 सेक्शनों में स्पीड बढ़ाने की बात कही गई है। बता दें कि अब लुधियाना से कोलकाता के लिए डेडिकेटिड रेल फ्रेट कारिडोर बिछाया जा चुका है। ऐसे में रेलवे जल्द ही नई ट्रेनों की घोषणा कर सकता है और इसके अलावा जो मौजूदा ट्रेनें चल रही हैं, उनकी स्पीड बढ़ाई जाएगी।

जानकारी के अनुसार अंबाला से सहारनपुर और सहारनपुर से अंबाला के बीच रोजाना हजारों लोग पैसेंजर ट्रेनों से सफर करते हैं। पैसेंजर ट्रेनों में अब तक 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रहीं थीं। अब अंबाला-सहारनपुर सेक्शन के बीच ट्रेनों की स्पीड 110 किमी कर दी है। इसी तरह अंबाला-साहनेवाल के बीच में भी यह स्पीड 110 किमी की गई है। इसी रूट पर एलएचबी वाली गाड़ियां भी दौड़ती हैं, उसको लेकर स्पीड 130 किमी की होगी। राजपुरा-बठिंडा (अप एंड डाउन), लुधियाना-धूरी-जाखल (अप एंड डाउन), अंबाला-चंडीगढ़ (अप एंड डाउन), चंडीगढ़-साहनेवाल (अप एंड डाउन), सरहिंद-नगल डैम-दौलतपुर (अप एंड डाउन) सेक्शन में ट्रेनों की स्पीड 110 किमी होगी। चंडीगढ़-कालका (अप एंड डाउन) सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड 75 किमी की होगी। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर स्टेशन मास्टर, लोको पायलट आदि को इसकी जानकारी दे दी गई है।

स्पीड 130 किमी करने की योजना

रेलवे द्वारा कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने को लेकर भी तैयारी कर रहा है। हालांकि कुछ ट्रेनों को 130 किमी की स्पीड पर किया जा चुका है, लेकिन जहां पर ट्रैक फिट है और ट्रेनों में एलएचबी कोच लगे हैं, उन ट्रेनों को लेकर जल्द फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार टाइम टेबल जो आना था, उसको आगे बढ़ा दिया गया है। अब जब भी नया टाइम टेबल आएगा, उसमें ट्रेनों की स्पीड के अनुसार समय कम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अगले साल ही अब टाइम टेबल आएगा, इसलिए आने वाले समय में काफी ट्रेनों की स्पीड में इजाफा होगा।

स्पीड बढ़ाई गई है : सीनियर डीसीएम

सीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने बताया कि 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनें अब 110 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी। उन्होंने कहा कि एलएचबी कोच की ट्रेन 130 किमी तथा अन्य 110 किमी की स्पीड से दौड़ेंगी।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?