IPL: हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया, 58 गेंद में बनाए 167 रन
हैदराबाद,बीएनएम न्यूज :सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। टीम ने 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में बिना नुकसान के चेज कर लिया। यह IPL में 150+ स्कोर का सबसे तेज रन चेज है। पिछला रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम था। चार्जर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2008 में 155 रन का टारगेट 12 ओवर में चेज किया था।
SRH से ट्रैविस हेड ने 30 बॉल पर नाबाद 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 बॉल पर नाबाद 75 रन की पारी खेली। दोनों ने 166 रन की शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 16 चौके और 14 छक्के जमाए। लखनऊ के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके।
A stylish strike to end a stylish chase!
Simply special from the #SRH openers 🤝
Recap the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/2xUlOlS1kk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए। LSG से आयुष बडोनी ने नाबाद 55 और निकोलस पूरन ने नाबाद 48 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान केएल राहुल ने 29 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने महज 12 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान पैट कमिंस को एक सफलता मिली, उन्होंने क्रुणाल पंड्या को रनआउट भी किया।
इस जीत से हैदराबाद (14 अंक) पॉइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर आ गया है, जबकि लखनऊ छठे स्थान पर फिसल गया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन