IPS Officer Nalin Prabhat: आतंकियों पर कहर बरपाने वाले नलिन प्रभात बने जम्‍मू-कश्‍मीर के नए DGP, जानें- इनके बारे में

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः IPS Officer Nalin Prabhat भारतीय पुलिस सेवा के जाने माने अधिकारी नलिन प्रभात को जम्मू कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया। वह 30 सितंबर को आर आर स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद बल की कमान संभालेंगे। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात को तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर भेजा गया है।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर में शिफ्ट किया गया है। जम्मू-कश्मीर के मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन 1991 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

आतंक के खिलाफ लड़ने का लंबा अनुभव

डीजीपी आरआर स्वैन के रिटायरमेंट के बाद नलिन प्रभात उनकी जगह लेंगे। स्वैन 30 सितंबर 2024 को रिटायर हो रहे हैं। नलिन प्रभात के पास आतंकवाद विरोधी अभियानों से निपटने में लंबा अनुभव है।

एनएसजी में रहे डीजी

आईपीएस नलिन प्रभात राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक रहे हैं। इसके अलावा वह जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक की जिम्मेदारी उठा चुके हैं।

आतंकी हमले के खिलाफ किया ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर में साल 2009 में लाल चौक पर हुए आतंकी हमले के दौरान नलिन प्रभात ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ श्रीनगर के एक होटल पर हमला करने वाले आतंकवादियों को मार गिराया था।

इसलिए नलिनी पर जताया भरोसा

मौजूदा समय में कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमले बढ़े हैं। ऐसे में आतंकी गतिविधियों और हमलों से निपटने के लिए सरकार ने नलिन प्रभात को डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी है।

चुनाव बाद संभालेंगे कमान

जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। माना जा रहा है कि यहां चुनावी प्रक्रिया करीब एक माह तक चलेगी। इससे पहले नलिन प्रभात को डीजीपी बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

तीन बार मिला है वीरता पुरस्कार

प्रभात (55) को तीन बार पुलिस वीरता पदक प्रदान किया जा चुका है। वह अपने पूर्व कैडर राज्य आंध्र प्रदेश के विशेष नक्सल विरोधी पुलिस बल ‘ग्रेहाउंड्स’ का भी नेतृत्व कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Nurse News: उत्तराखंड में कोलकाता जैसा कांड, नर्स से रेप, लूट और हत्या; पकड़ा गया कातिल

यह भी पढ़ें-  महिला चिकित्सक से दरिंदगी मामले में बॉलीवुड भी पीड़ित परिवार के समर्थन में उतरा

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed