इजरायली संसद में 4 दिन के संघर्ष विराम को मंजूरी, बदले में हमास छोड़ेगा 50 बंधक, जानें- बदले में क्या देगा इजरायल

तेलअवीव, एजेंसी: Israel Hamas Deal– इजरायल हमास जंग के बीच कई दिनों से चल रही संघर्ष विराम की डील पर इजरायली संसद ने मुहर लगा दी है। टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, संसद ने 50 बंधकों के बदले 4 दिन के संघर्ष विराम के प्रस्ताव को पास कर दिया है। इजरायली सरकार के अधिकारी ने बताया कि जिन बंधकों को छोड़ा जाएगा, उनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे होंगे। इन्हें हर दिन 12-13 बंधकों के ग्रुप में आजाद किया जाएगा। हर 10 बंधकों के ग्रुप की रिहाई के बदले इजरायल एक दिन का सीजफायर करेगा।

हिब्रू मीडिया के मुताबिक, जिन बंधकों को हमास छोड़ेगा उनमें 30 बच्चे, 12 महिलाएं और 8 माएं शामिल हैं। इसके अलावा न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि इस डील के तहत इजरायल भी 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनमें महिलाओं और बच्चों को ही प्राथमिकता मिलेगी। वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा कि यह डील बेहद जरूरी है और जब तक बंधकों की रिहाई सुनिश्चित नहीं होती, तब तक युद्ध खत्म नहीं होगा। दरअसल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमले में 1400 से ज्यादा लोगों को मार दिया था। इसके साथ ही 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा में ले जाया गया। समझौते से जुड़ी सभी डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन मंगलवार को इजरायली सरकार के अधिकारी ने बताया कि इस समझौते के जरिए 50 इजरायली नागरिकों को रिहा किया जाएगा। हर रोज 12-13 बंधकों को ग्रुप में छोड़ा जाएगा, जिनमें ज्यादातर महिला और बच्चे होंगे।

6 घंटे के लिए साउथ गाजा के ऊपर उड़ान नहीं भरेंगे इजराइली ड्रोन

वहीं, हमास ने अपने बयान में बताया कि समझौते के तहत इजरायल साउथ गाजा के ऊपर 6 घंटे के लिए सर्विलांस ड्रोन्स की उड़ानें भी रोकेगा। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ये ड्रोन सिर्फ उत्तरी गाजा में ही उड़ सकेंगे। इससे पहले PM नेतन्याहू ने देर रात कैबिनेट मीटिंग की। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल हमास के खिलाफ अपना युद्ध जारी रखेगा, भले ही बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ अस्थायी रूप से सीजफायर लागू हो। हमास चीफ इस्माइल हानिए ने भी रविवार को सीजफायर की तरफ इशारा किया था।

बदले में क्या देगा इजरायल

डील के मुताबिक बंधकों को छोड़ने के बदले इजरायल 150-300 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इसके साथ इजरायल चार दिन का सीजफायर करेगा। इजरायल हमास युद्ध की शुरुआत के बाद यह पहली बार होगा, जब गाजा पर बम नहीं गिरेंगें। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘इजरायली सरकार सभी बंधक बनाए गए लोगों को घर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज रात सरकार ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के पहले चरण को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत कम से कम 50 महिलाओं और बच्चों को चार दिनों में रिहा किया जाएगा। इस दौरान लड़ाई में शांति बनी रहेगी।’ इसके बाद हर रोज 10 बंधकों को रिहा करने पर एक दिन का सीजफायर होगा।

गाजा में पहुंचेगी मदद

बयान में आगे कहा गया कि इजरायली डिफेंस फोर्स सभी बंधकों के घर आने और हमास के पूरी तरह खात्मे तक नहीं रुकेगी। इजरायल फिलिस्तीनी महिलाओं और नाबालिगों को जेल से रिहा करने और उन्हें अपने घर लौटने की इजाजत देगा। इनमें ज्यादातर पूर्वी यरूशलम और वेस्ट बैंक के हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 350 फिलिस्तीनी नाबालिगों और 82 महिलाओं को रिहा किया जाएगा। इसके साथ ही इजरायल गाजा में मानवीय सहायता को मंजूरी देते हुए ईंधन की सप्लाई करने देगा।

जानें- क्या है इजरायल- हमास संघर्ष

युद्ध सात अक्टूबर को शुरू हुआ जब हमास के कई हजार आतंकवादी सीमा पार इस्राइल में घुस गए, जिसमें कम से कम 1,200 लोग मारे गए और सैकड़ों को बंधक बना लिया गया। मरने वालों में ज्यादातर आम नागरिक थे, जबकि बंधकों में छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं, गुस्साए इजरायल ने गाजा पर हफ्तों तक जोरदार हवाई हमले किए। बाद में, जमीनी आक्रमण भी करना शुरू कर दिया। हमास द्वारा संचालित क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हमले के दौरान 11,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

 

You may have missed