Israel Attack Damascus: सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायली हवाई हमले में ईरानी दूतावास बर्बाद

दमिश्क, एजेंसी : Israel Attack Damascus:  सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित ईरानी दूतावास सोमवार को इजरायली हवाई हमले में बर्बाद हो गया। हमले में इमारत में मौजूद ईरान के सैन्य सलाहकार जनरल मुहम्मद अली रेजा जाहेदी सहित छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। सीरिया और ईरान ने इसे इजरायल की कार्रवाई बताया है। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि हमले के लिए इजरायल को दुष्परिणाम भुगतने होंगे। लेकिन इजरायल ने हमले पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार किया है। इस हमले से अरब जगत में तनाव और बढ़ने की आशंका जताई गई है।

हवाई हमले से दूतावास की इमारत ध्वस्त

हमले का शिकार हुआ ईरानी दूतावास दमिश्क के अति सुरक्षित इलाके में था और उसके आसपास खासतौर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। लेकिन हवाई हमले से दूतावास की इमारत ध्वस्त हो गई और उसके मलबे से आग की लपटें और धुआं निकलता देखा गया। पूरे इलाके को सीरियाई बलों और राहतकर्मियों ने घेर लिया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। मौके पर सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंच गए हैं। विदेश मंत्री मेकदाद ने ईरानी राजदूत से मिलकर नुकसान के संबंध बात की है। ईरानी राजदूत हमले के समय दूतावास के नजदीक बने आवास में थे।

सीरिया स्थित ईरानी ठिकानों पर लगातार हमले

करीब छह महीने से जारी गाजा युद्ध के दौरान इजरायल ने सीरिया स्थित ईरानी ठिकानों पर लगातार हमले किए हैं। इजरायल मानता है कि सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हुए हमास के हमले के पीछे ईरान का हाथ था। ईरान ने हमास के लड़ाकों को हमले के लिए प्रशिक्षण और हथियार दिए थे। इसीलिए सीरिया में हुए इजरायली हमलों में खासतौर पर ईरान की इलीट रिवोल्यूशनरी गार्ड फोर्स के अधिकारियों को निशाना बनाया जाता रहा है।

Tag- Israel Attack Damascus, Iranian embassy destroyed, Israeli airstrike in Syria

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed