Israel Iran Tension: इजरायल की चेतावनी के बाद ईरान ने फिर दी धमकी; 10 बिंदुओं में जानें अब कैसे हैं हालात

तेल अबीब तेहरान, एजेंसी। Israel Iran Tension: सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए हमले को लेकर ईरान इजरायल पर बौखलाया हुआ है। इस हमले की जवाबी कर्रवाई करते हुए ईरान ने सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन इजरायल के आसमान में दागे। ईरान के इन ड्रोन हमलों को देखते हुए इजरायली सेना प्रमुख ने सोमवार को कहा कि उनका देश इसका जवाब जरूर देगा। उन्होंने बताया कि मध्यपूर्व संकट बढ़ने की आशंका के बीच वे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे हथियार को तैनात करेंगे, जिसका पहले इस्तेमाल नहीं किया गया

 

इजरायल की तरफ से दी गई इस धमकी पर ईरान ने पलटवार करते हुए कहा कि वे इजरायल के किसी भी हमलों का सेकेंडों में जवाब देंगे। जरूरत पड़ने पर वह ऐसे हथियारों को तैनात करेंगे, जिसका इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया गया है। इजरायली सेना के प्रमुख हर्जी हलेवी ने कहा कि 13 अप्रैल को ईरान की तरफ से किए गए हमले का जवाब देने के लिए इजरायल अगले कदम पर विचार कर रहा है। बता दें कि 13 अप्रैल को ईरान ने पहली बार इजरायल पर करीबन 300 मिसाइलों से हमला किया था।

जानें पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव में अब तक क्या क्या हुआ

 

1. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को 24 घंटे से भी कम समय के भीतर अपने युद्ध मंत्रिमंडल को दूसरी बार बुलाया। उन्होंने ईरान के हमले का जवाब देने के लिए बैठक की। इस बैठक के बाद इस्राइली सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार के फैसले की घोषणा नहीं की गई है।

2. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दिए बयान में कहा गया, नेतन्याहू ने अमेरिका के शीर्ष अधिकारी स्टीव स्कैलिस से बात की। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बताया कि इजरायल को बचाने के लिए उन्हें जो भी करना पड़ेगा, वह करेंगे।

3. इजरायली मीडिया के अनुसार युद्ध कैबिनेट ने कई विचारों पर चर्चा की। इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य युद्ध के बिना ही ईरान के ड्रोन हमलों का जवाब देना और नुकसान पहुंचाना था।
4. इजरायली सेना प्रमुख ने कहा कि ईरान की तरफ से किए गए हमले जिसमें कई सारे मिसाइलों, क्रूज मिसाइल, यूएवी का इस्तेमाल किया गया, इजरायल इसका जवाब जरूर देगा। सेना के प्रवक्ता डेनियल हगाड़ी ने कहा कि हमारा देश एक निश्चित समय पर इसका जवाब देगा।
5. ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी अबोलफजी अमोई ने बताया कि देश ने इजरायली हमले के खिलाफ सभी रणनीतियां तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि इजरायल के हमले के लिए अपने हथियार तैयार कर लिए हैं।
6. इजरायल पर संघर्ष को बढ़ाना न देने के लिए भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव है। अमेरिका समेत अन्य देशों ने इजरायल से संयम बरतने का आग्रह किया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हम ईरान के साथ युद्ध देखना नहीं चाहते हैं। हम क्षेत्रीय संघर्ष नहीं चाहते हैं।
7. इजरायली प्रशासन ने हालात को देखते हुए कुछ प्रतिबंध लगाए थे, जिसे अब हटा दिया गया है। इन प्रतिबंधों में स्कूल और शिक्षण गतिविधियों के बंद कर दिया गया था और बड़ी सभाओं पर रोक लगा दी गई थी हालांकि, देश अभी भी हाई अलर्ट पर है।
8. अमेरिका के व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया कि ईरान ने पिछले हफ्ते अमेरिका को इजरायल पर हमला करने की समय सीमा के बारे में चेतावनी नहीं दी थी। वे क्षेत्र में अपने सैनिकों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
9. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ग्रुप ऑफ सेवेन (जी7) इजरायल पर ड्रोन हमले के बाद ईरान के खिलाफ समन्वित पैकेजों पर काम कर रहा है।
10. चीन को विश्वास है कि ईरान अपनी संप्रभुत्ता की रक्षा के लिए स्थिति को अच्छी तरह से संभाल सकता है। वहीं, रूस ने सार्वजनिक तौर पर ईरान की आलोचना करने से परहेज किया और संयम बरतने का आग्रह किया है।

जानें कैसे शुरू हुआ इजरायल-ईरान संघर्ष

गौरतलब है कि एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था। इससे दूतावास का एक खंड पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। वहीं, ईरान के दो शीर्ष सैन्य जनरल और पांच अन्य अधिकारी भी मारे गए थे। इस हमले का ईरान इजरायल पर आरोप लगा रहा है। साथ ही उसने जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी।

 

Tag- Israel Iran Tension, Iran Israel war, Israel warning, Iran threatened, Joe Biden, benjamin netanyahu

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed