Israel Hamas War: गाजा में भीषण लड़ाई के बीच युद्धविराम के लिए वार्ता, बंधक रिहाई के लिए हमास की युद्ध खत्म करने की शर्त

यरुशलम, एजेंसी। Israel Hamas War: युद्धविराम के लिए चल रही वार्ता के बीच गाजा पट्टी में इजरायली सेना और हमास के बीच भीषण लड़ाई जारी है। गुरुवार को इजरायली विमानों ने कई इलाकों में भीषण बमबारी की। इस बमबारी में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस बीच अमेरिका ने कहा है कि गाजा में युद्धविराम के लिए वार्ता बेहद गंभीर दौर में पहुंच गई है। इजरायली विमानों ने उत्तरी गाजा में बीती रात भीषण बमबारी की। इसके चलते सुबह कई इलाकों में आग की लपटें उठती और उनके ऊपर आकाश में काला धुंआ छाया हुआ देखा गया। क्षेत्रीय लोगों ने पूरी रात धमाकों की आवाज सुनी। जबालिया शरणार्थी क्षेत्र में पूरी रात गोलीबारी होती रही। यहां पर कई दिनों से इजरायली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। इस लड़ाई में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।

उत्तरी गाजा में नहीं बची घायलों के इलाज के लिए जगह

दक्षिणी गाजा में भी बुधवार-गुरुवार की रात इजरायल ने भीषण बमबारी की। मिस्र की सीमा के नजदीक बसे रफाह कस्बे में गुरुवार सुबह हुई बमबारी में चार लोग मारे गए हैं।
गाजा में चिकित्सा सुविधाएं संचालित करने वाली संस्था रेड क्रीसेंट ने कहा है कि लगातार चल रही लड़ाई और बमबारी के चलते वह जबालिया सहित कई स्थानों पर एंबुलेंस भेजकर वहां से मृतकों और घायलों को लाने की स्थिति में नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि उत्तरी गाजा में आखिरी अस्पताल में भी बंद होने के कगार पर है। इस अस्पताल में अब घायलों के इलाज के लिए जगह और सुविधाएं नहीं बची हैं। विदित हो कि गाजा में छिड़े युद्ध में अभी तक करीब 54 हजार फलस्तीनी घायल हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 20 हजार तक पहुंच गई है। गाजा में मरने वाले इजरायली सैनिकों की संख्या भी बढ़कर 137 हो गई है।

युद्धविराम पर वार्ता बहुत गंभीर दौर में पहुंची

मिस्र में चल रही वार्ता में हमास के नेता इस्माइल हानिया के साथ गाजा में दूसरे बड़े सशस्त्र संगठन इस्लामिक जिहाद के नेता भी शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के व्हाइट हाउस कार्यालय के प्रवक्ता जान किर्बी ने कहा है कि युद्धविराम पर वार्ता बहुत गंभीर दौर में पहुंच गई है। हम इस वार्ता को आगे बढ़ाने में सहयोग दे रहे हैं। हमास ने साफ कर दिया है कि वह गाजा में युद्ध खत्म किए जाने और बंधकों के बदले में कैदी छोड़े जाने से कम पर तैयार नहीं है। जबकि इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने वार्ता को गंभीर दौर में होने की बात कहते हुए उसके बारे में जानकारी देने से इन्कार कर दिया।

 

You may have missed