Jaunpur Encounter: जौनपुर के बदलापुर में एनकाउंटर, एक लाख का इनामी बदमाश चवन्नी सिंह ढेर, एके-47 बरामद

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः  Jaunpur Encounter: यूपी STF ने 1 लाख के इनामी बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी को जौनपुर में ढेर कर दिया। बदलापुर में देर रात एनकाउंटर हुआ है। सुमित सिंह मोनू उर्फ चवन्नी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस की तलाश कर रही थी। मंगलवार सुबह 4 बजे चवन्नी 2 साथियों के साथ बोलेरो से जा रहा था। इनपुट के आधार पर STF ने उसे रोका, तो उसने कार दौड़ा दी।

चवन्नी के मूवमेंट की खबर बदलापुर पुलिस को मिली थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ, दो स्वाट टीम और बदलापुर पुलिस के साथ चवन्नी को घेर लिया गया। पुलिस की भनक लगते ही चवन्नी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग में STF ने उसके मुंह पर गोली मार दी। STF उसे जिला अस्पताल ले गई। जहां उसकी मौत हो गई। चवन्नी के 2 साथी मौके से भाग गए।

STF ने शूटर से AK-47, 9-MM पिस्टल, बोलेरो और कारतूस बरामद किए। चवन्नी मऊ का रहने वाला था। वह बिहार के शहाबुद्दीन गैंग का शूटर था। उस पर यूपी-बिहार में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसमें 10 केस हत्या के हैं।

यह फोटो जिला अस्पताल की है। जहां उसे इलाज के लिए लाया गया था।

कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करता था सुमित

सुमित सिंह कॉन्ट्रैक्ट किलिंग से जुड़ा हुआ था। पूर्वांचल और बिहार के माफिया गिरोहों के लिए कांट्रेक्ट किलिंग का काम करती हैं। जौनपुर के बदलापुर में सुबह 4 बजे एनकाउंटर हो गया। कई गिरोहों से उसके तार जुड़े हुए थे।

भाजपा सांसद के प्रतिनिधि की हत्या की थी

बिहार के सिवान में 23 नवंबर 2014 को भाजपा सांसद के प्रतिनिधि श्रीकांत भारती की हत्या में भी उसका नाम आया था। पुलिस के मुताबिक, मोनू सुपारी किलर की तरह काम कर रहा था।

23 सितंबर, 2014 को चवन्नी ने बलिया के कारोबारी परशुराम तिवारी और उनके बेटे की हत्या की थी। वारदात के बाद मोनू ने कारोबारी की पत्नी से फोन कर कहा- अब मार दिए हैं तो क्या हुआ? माफ नहीं करोगी। मत दो गवाही नहीं, तो सब मारे जाएंगे।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed