UP Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जौनपुर का यह गांव, मुठभेड़ में बदमाश घायल, 5 फरार

जौनपुर बीएनएम न्यूजः जौनपुर में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। इस बार पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के तहत शुक्रवार की देर रात आधा दर्जन बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इस दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पैर में गोली लगी है। जबकि पांच मौके से फरार हो गए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े अपराधी के पास से तमंचा कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक व 1400 रुपया नगद बरामद हुआ है।

जौनपुर के बदलापुर कोतवाली अंतर्गत 18 जुलाई को हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर खोजबीन शुरू की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ढकवा से बक्शा और खुटहन की ओर लूट करने वाले छह बदमाशों का गैंग मोटरसाइकिल से आ रहा है।

बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की

सूचना के आधार पर बदलापुर और बक्शा पुलिस थानाध्यक्ष और प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ सरोखनपुर अंडरपास पुल के पास पहुंचे। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे और एक गाड़ी पलट गई, जिससे बदमाश गिर पड़े। घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे एक बदमाश घायल हो गया।

पुलिस की गोली से बदमाश अमन यादव घायल

पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम अमन यादव (22) निवासी बरनी थाना चांदा, सुल्तानपुर बताया। उसने अपने फरार साथियों के नाम आयूष ठाकुर (मानकपुर, थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़), विपिन यादव (ढकवा, थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़), सक्षम पाण्डेय (सोनावा, थाना चांदा, सुल्तानपुर), शेरु गोस्वामी (मुदुल उमरी, थाना चांदा, सुल्तानपुर), और आर्यन ओझा (तमरसेपुर, थाना चांदा, सुल्तानपुर) बताए।

18 जुलाई को बदलापुर में लूट की घटना को दिया था अंजाम

अमन यादव ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों आयूष ठाकुर, विपिन यादव, और सक्षम पाण्डेय के साथ मिलकर 18 जुलाई को बदलापुर में लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसके पास से लूट के 1400 रुपये बरामद हुए। थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि इन आरोपियों पर सुल्तानपुर और जौनपुर के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

घटनास्थल से बरामद सामग्री को पुलिस ने कब्जे में लिया

मौके पर फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल से बरामद सामग्री को कब्जे में लिया। अमन यादव को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इलाज के लिए सीएचसी बदलापुर भेजा गया, जबकि अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed