जौनपुर में बाइक सवारों ने कार को घेरकर किया चाकू से हमला, दंपती समेत 7 लोगों को किया घायल

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अफलेपुर बाजार में बाइक सवार आधा दर्जन दबंगों ने अर्टिगा कार को घेरकर उसमें बैठे एक परिवार के 7 लोगों को पीटकर जख्मी कर दिया। गुस्साए लोगों ने अफलेपुर बाजार में चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। मामले दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है।
मल्हनी बाजार में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सरपतहां थाना क्षेत्र के डीहा असर्फाबाद से रमेश चंद्र गुप्ता का परिवार आर्टिका कार से आ रहा था। जैसे ही वह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आदमपुर मोड पास पहुंचा। इस दौरान बाइक से ओवरटेक को लेकर कार चालक व बाइक सवार से कहासुनी हुई।
इसके बाद कार लेकर चल दिया। जैसे ही अफलेपुर बाजार के पास पहुंचा था कि इस दौरान बाइक सवार करीब आधा दर्शन लाेग पहुंचे और अर्टिगा कार के आगे बाइक से घेरकर रोक लिया। उसके बाद परिवार के एक-एक सदस्य को उतारकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
हमले में 7 लोग घायल
बताया कि हमले में कुल 7 लोग घायल हुए हैं, जिसमें रमेश चंद गुप्ता, उनकी पत्नी बीना देवी, बेटा राकेश गुप्ता, रोहित प्रसाद, निखिल गुप्ता, मीनू गुप्ता, नेहा गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। रमेश और बीना के शरीर के कई हिस्से में मारा है। हालांकि घटना के दौरान बाजार के लोग दौड़े। इसके बाद 4 बाइक से आए सभी बदमाश फरार हो गए।
बाजारवासियों ने सड़क पर चक्काजाम
सूचना पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन गुस्साए बाजारवासियों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। हालांकि काफी समय बाद पहुंचे थाना प्रभारी ने समझाकर लोगों को शांत कराया और आरोपियों को पकड़ने और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराया। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
घटना में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार
अफलेपुर गांव में हुई घटना के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित रमेश चंद्र गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मामूली धक्का लगने से अफलेपुर निवासी इमरान व अहद के साथ अन्य लोगों ने हमला कर मारा-पीटा व वाहन तोड़ दिया। पुलिस ने इमरान व अहद को गिरफ्तार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन