Jaunpur News: जमीनी विवाद में दो भाइयों में खूनी संघर्ष, दो की हालत गंभीर, पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में

Bloody Conflict Between Two Brothers jaunpur

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में बुधवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में दोनों पक्षों से 14 लोग घायल हो गए।

घायलों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। सभी घायलों को पुलिस द्वारा उपचार के लिए सीएचसी डोभी भेजा गया, जहां दो की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, नंदलाल और मोहन नामक दो सगे भाई हैं, जिनके बीच आबादी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में बदल गई।

इस संघर्ष में नंदलाल, राहुल, रोहित, शुभम, सरिता, रुक्मिणी और रामचंद्र एक पक्ष से घायल हुए, जबकि मोहन, दीपा, अनामिका, सुंदरी, सोनम, गौरी और माया दूसरे पक्ष से घायल हो गए।

पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया

घायलों को सीएचसी डोभी में भर्ती कराया गया, जहां माया और अनामिका की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  सीओ केराकत, अजीत कुमार ने बताया कि घायल पक्ष के तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है और तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः सौतेला पिता एक साल तक बेटी से करता रहा दुष्कर्म, लापता होने पर मां को बताई करतूत

यह भी पढ़ेंः Sapna Choudhary: दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी, नामकरण में जुटे हजारों लोग, नन्हे बेटे का रखा ये नाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed