Jaunpur News: पानी की टंकी में गिरने से मासूम की मौत, 2 बहनों का इकलौता भाई था श्रेयांश

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में मंगलवार की शाम घर के बाहर खेल रहा 4 साल का बच्चा पानी की टंकी में गिर गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक वह नहीं दिखाई दिया तो परिजन उसे खोजने लगे।

इस दौरान वह टंकी में पड़ा मिला। इसके बाद परिजन उसके निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला सुजानगंज थाना क्षेत्र के रंगवा का है।

यहां के रहने वाले राहुल तिवारी का बेटा श्रेयांस उर्फ शिवा (4 ) आज शाम अपने घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते घर के बाहर बनी 4 फीट की सीमेंट की टंकी में गिर गया। परिजनों ने काफी देर तक मासूम को ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिला। किसी ने पानी की टंकी के पास उसकी चप्पल देखा तो टंकी में देखा। मासूम टंकी में गिरा मिला। परिजन उसे इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

2 बहनों में इकलौता भाई था

पिता राहुल तिवारी ने बताया की घटना से कुछ समय पहले ही श्रेयांश अपने दादा-दादी, मेरे और मम्मी दीपिका समेत बड़ी बहनों आर्या और नित्या के साथ खेल रहा था। वह किसी काम से बाजार चले गए और परिवार के अन्य सदस्य भी अपना काम करने लगे। इसी बीच वह खेलते हुए बाहर निकल गया और टंकी में गिर गया। जब तक परिजन ढूंढते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। दो बहनों में श्रेयांस इकलौता भाई था।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed