जौनपुर में एक और मुठभेड़, पुलिस को देख बदमाश ने चलाई गोली; जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर घायल

मुंगराबादशाहपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संतोष उर्फ प्रतीक उपाध्याय को गोली लगी है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

कैसे हुई मुठभेड़?

मुगराबादशाहपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ इटहरा तिराहे पर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान प्रतापगढ़ की ओर से एक व्यक्ति तेजी से बाइक पर आता दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह मछलीशहर की ओर भाग निकला।

थाना कंट्रोल रूम को सूचना देकर आसपास के थानों की मदद मांगी गई। मछलीशहर थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह और पवारा थाना प्रभारी प्रियंका सिंह अपनी टीम के साथ घेराबंदी में जुट गए। रामनगर-बेलवार रोड पर पुलिस ने घेरा डाला तो संदिग्ध ने खुद को फंसा देख फायरिंग शुरू कर दी।

गोलीबारी और गिरफ्तारी

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली संतोष उपाध्याय के बाएं पैर में लगी। घायल अवस्था में वह जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष उर्फ प्रतीक उपाध्याय पुत्र देवमणि उर्फ मटरु निवासी अल्लैया सतहरना थाना सुजानगंज बताया।

क्या बरामद हुआ?

  • एक तमंचा .315 बोर
  • एक जिंदा और एक खोखा कारतूस
  • चोरी की मोटरसाइकिल HF डीलक्स

बदमाश पर दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान संतोष उर्फ प्रतीक उपाध्याय पुत्र देवमणि उर्फ मटरु निवासी ग्राम अल्लैया सतहरना, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर के रूप में हुई। मौके पर बदमाश के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस .315 बोर व चोरी की एक बाइक बरामद हुई। मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

इस संबंध मे थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाश पर कई मुकदमे दर्ज हैं। यह शातिर किस्म का अपराधी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना मुंगरा बादशाहपुर, त्रिवेणी सिंह थानाध्यक्ष मछलीशहर, प्रियंका सिंह थानाध्यक्ष पवारा, थाना मुंगरा बादशाहपुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद यादव, उपनिरीक्षक गंगा सागर मिश्र, उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप तिवारी, हेड कॉस्टेबल अरुण यादव, कांस्टेबल पंकज मिश्रा व कांस्टेबल संदीप यादव शामिल रहे।

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन