Jaunpur News: धरना दे रहे जज सिंह अन्ना के समर्थन में उतरे किसान नेता, जौनपुर के अनुराग हत्याकांड को लेकर अनशन जारी
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीन पुर गांव में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या (Anurag Yadav Murder Case) के मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए समाजसेवी जज सिंह अन्ना (Judge Singh Anna)अनशन पर डटे हुए हैं।
प्रशासन की कथित लापरवाही से नाराज अन्ना को समर्थन देने अब पीड़ित परिवार भी अनशन स्थल पर पहुंच गया है। किसान नेता भी अन्ना के साथ खड़े हो गए हैं, जिससे मामला और गरमा गया है।
धरना स्थल पर कल एसडीएम पवन कुमार पहुंचे और अन्ना को अनशन समाप्त करने के लिए मनाने की कोशिश की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अनुराग यादव के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
साथ ही, उनकी बेटियों को सरकारी नौकरी और सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस की प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी। हालांकि, अन्ना ने प्रशासन से इन वादों की लिखित गारंटी मांगी और कहा कि बिना लिखित आश्वासन के उनका अनशन खत्म नहीं होगा।
अनुराग की बहन ने कहा- योगी जी के न्याय पर पूरा भरोसा
इस बीच, अनुराग की बहन ने भाई के हत्यारों को कठोर सजा की मांग करते हुए कहा, “हमें योगी और मोदी जी के न्याय पर पूरा भरोसा है। जो मेरे भाई के साथ हुआ, उसके लिए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।” पीड़ित परिवार का कहना है कि वे न्याय की उम्मीद में प्रशासन की हर कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं और अपने संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।
प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
समाजसेवी जज सिंह अन्ना कलेक्ट्रेट परिसर में एक सप्ताह से परिजनों को आर्थिक सहायता, एक नौकरी दिलाने की मांग को लेकर अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठे हुए है। अनशन के छठे दिन पूर्वांचल किसान संगठन के अध्यक्ष अजीत सिंह अपने सौ किसान नेताओं के साथ अनुराग के पिता रामजीत यादव, बहने आराधना स्वाती को साथ लेकर अन्ना के अनशन स्थल पर पहुंचे थे। सैकड़ो किसान नेताओं और परिजनों के पहुंचने की जानकारी के लगभग चार घंटे बाद एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह, सीओ सिटी देवेश सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन