Jaunpur News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बताया, जौनपुर और मछलीशहर में क्यों हारी भाजपा

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः लोकसभा चुनाव के दौरान सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) जौनपुर, मछलीशहर के साथ ही उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम को लेकर अचंभित हैं। उन्होंने भाजपा के हार के कारणों को संविधान खतरे खतरे में है और संविधान को लेकर विपक्षियों के अफवाह को गंभीरता से नहीं मान रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जातीय समीकरण का हावी होना और भाजपा कार्यकर्ताओं  में उत्साह की कमी असफलता का अहम कारण है। पूर्व सांसद कहते हैं कि भाजपा नेतृत्व यह मान रहा था कि विपक्षियों द्वारा फैलाया जा रहा अफवाह का कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन जनता ने इसे सही मानकर अपना फैसला  बदल दिया।

वहीं दूसरा प्रमुख कारण उत्तर प्रदेश  और बिहार में जाति की राजनीति का हावी होना है। उन्होंने उदाहरण दिया कि अयोध्या और वाराणसी में अरबों रुपये खर्च करके सरकार ने विकास  के कार्य कराए, लेकिन वहां के मतदाताओं ने जाति को अहमियत दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम के चुनाव मैदान में उतरने के बजाय स्थानीय स्तर पर काम करने की जरूरत है। भाजपा को समीक्षा करके विचार करना होगा कि कहां कमी रह गई। आगामी चुनावों के लिए उसमें सुधार करने के साथ ही बूथ स्तर पर उत्साही कार्यकर्ताओं को तैयार कर अंत तक उत्साह के साथ निष्ठापूर्वक लड़ना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के सहारे थे नेता

इसके साथ ही राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि  दोनों सीट गंवाने के पीछे अहम कारण भाजपा नेताओं का जनता से दूरी बनाना माना जा रहा है। मुफ्त राशन,आवास, किसान निधि समेत तमाम मुद्दे को लेकर पदाधिकारी ये मान बैठे थे कि इनका तो हमें वोट मिलेगा ही। इतना ही नही ग्राउंड लेबल पर कार्य न करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे अपनी जीत पक्की मान ली थी। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा ने बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं को भी हतोसाहित कर दिया था।

पार्टी में भितरघात भी चुनाव हारने का कारण

चुनाव के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने बूथ लेबल के पदाधिकारियों ही नहीं कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की। चुनाव में बाहरी प्रत्याशी थोपे जाने और करियर खत्म होने के भय से कई बड़े नेताओं ने जमकर भितरघात किया। यहीं जौनपुर के साथ मछलीशहर में भाजपा का चुनाव हारने का कारण बना। 2014 के चुनाव में भाजपा को 146310 वोट से जीत मिली थी। जबकि 2019 में सपा और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव 80936 वोट से जीते थे।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed