Jaunpur News: गृहमंत्री शाह से मिलीं श्रीकला, भाजपा का दामन थामने की चर्चा, जानें- क्या होगी धनंजय सिंह की भूमिका?

धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकाती फोटो पोस्ट की। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई। हालांकि श्रीकला सिंह ने बताया कि उनकी ये मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से रविवार को उनके दिल्ली स्थित कार्यालय पर हुई थी।

श्रीकला सिंह ने बताया गृह मंत्री से उनकी मुलाकात आधे घंटे की ही। मंगलवार को उनके पति की समर्थकों संग बैठक होनी थी जिसमे चुनावी रणनीति पर चर्चा होनी थी। इस लिए उन्होंने यह तस्वीर कहीं भी साझा नहीं की थी। उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान गृहमंत्री ने उनसे जौनपुर में चल रहे चुनावी माहौल, जिला पंचायत क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे काम, जिले की समस्याएं आदि पर चर्चा की।

भाजपा से जुड़ाव हमेशा रहाः श्रीकला

श्रीकला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बारे में पूछने पर बताया कि वो पहले से ही भाजपा से जुड़ी हैं। कुछ दिनों पूर्व बीजेपी द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में उन्होंने सबसे अधिक सदस्य बनाने पर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि बीच में कुछ समय के लिए हालात अलग हुए नहीं तो भाजपा से जुड़ाव हमेशा रहा है।

चुनावों में क्या होगी धनंजय सिंह की भूमिका?

भाजपा को खुला समर्थन करके धनंजय सिंह पूर्वांचल में ठाकुर वोटरों को साधने का काम करेंगे। अकेले जौनपुर की बात करें, तो यहां अपने समर्थक वोटरों को भाजपा के पक्ष में करने का काम करेंगे। दरअसल, धनंजय सिंह की इस सीट पर राजपूत वोटरों समेत मुस्लिम और निषाद वोटरों पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। इन वोटर्स को भाजपा के पक्ष में जोड़ेंगे।

धनंजय के भाजपा के साथ आने से पूर्वांचल में क्या असर होगा?

पूर्वांचल में 25 लोकसभा सीटें आती हैं। इन सीटों में से 18 सीटों पर ठाकुर वोट 1 लाख से ज्यादा हैं। यूपी के कद्दावर ठाकुर नेताओं को साधकर भाजपा इन सीटों पर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है।

ठाकुर मतदाताओं में धनंजय सिंह का असर पूर्वांचल की 12 सीटों पर है। इनमें जौनपुर, मछलीशहर, घोसी, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, लालगंज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही शामिल हैं। धनंजय का समर्थन मिलने से इन सीटों पर भाजपा मजबूत हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: जौनपुर सीट को लेकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह का बड़ा ऐलान, जानें सपा या BJP किसे करेंगे समर्थन?

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed