Jaunpur News: कजगांव के ऐतिहासिक कजरी मेले में बिना दुल्हन फिर वापस लौटे दूल्हे, 160 साल पुरानी परंपरा

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के सिरकोनी क्षेत्र के राजेपुर पोखरा पर शनिवार को ऐतिहासिक कजरी का मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। इस मेले में आई बारात में हजारों लोग और आधा दर्जन दूल्हे शामिल हुए। दोनों तरफ से हाथी, घोड़े, ऊंट, रथ पर सवार होकर दूल्हे गाजा बाजा, बैंड, डीजे के साथ पोखरे पर पहुंच गए। पोखरे के पश्चिमी तट पर कजगांव के दूल्हे मौजूद हो गए।

वहीं पूर्वी तट पर राजेपुर के दूल्हे पहुंच गए। उसके बाद दोनों तरफ से एक दूसरे को गालियां देने का कार्यक्रम चलने लगा। दोनों पक्षों के लोग अपने दूल्हों के लिए एक दूसरे से दुल्हन मांग रहे थे। इस भयंकर गाली और अनोखे मेले के हजारों लोग गवाह बने। महिलाओं ने शादी का गीत गाया। मेला देखने के लिए अन्य जनपद के लोग भी शामिल हुए। मेले में आई महिलाओं ने श्रृंगार का सामान खरीदा। झूले और चरखे का आनंद लिया।

160 साल से निभाई जा रही परंपरा

160 वर्ष से चलने वाला यह मेला एक बार अपने पूरे शबाब पर रहा। राजेपुर व कजगांव से बारात आई लेकिन किसी ओर से दुल्हन की विदाई नहीं हुई। शाम को ठीक सवा पांच बजे राजेपुर की बारात आयी। दूसरी तरफ कजगांव से बारात लगभग साढ़े पांच बजे आना शुरू हो गयी। कजगांव के तरफ से भी दूल्हा आया।

बारात आते ही दोनों पक्षों के लोग गाली गलौज से एक दूसरे को नवाजने लगे। पोखरे के पूर्वी तरफ से राजेपुर तथा पश्चिमी तरफ से कजगांव के दूल्हे अश्लील इशारे करने लगे। दोनों तरफ के बाराती एक दूसरे को गालियां देने लगे। दोनों तरफ के लड़की विदा करने की मांग होने लगी। लेकिन किसी तरफ से लड़की विदा नहीं हुई। यह मेले की पुरानी परम्परा है।

मेले में ग्रामीणों का उत्साह

बच्चों के खिलौने खरीदे। बड़े बुजुर्गों ने गृहस्थी का सामान खरीदा। मेले में अरविन्द कुमार पटेल, छोटेलाल यादव, मानवेंद्र कुमार प्रधान, अबरार शाह ने काफी अहम योगदान दिया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स और एक प्लाटून पीएसी लगाई गयी थी। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

यह भी पढ़ेंः UP Police: दूसरे दिन 68.2 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी सिपाही भर्ती परीक्षा, 72 संदिग्ध भी पकड़े; देखें पूरा विवरण

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed