Jaunpur News: सांसद ने क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर जताई नाराजगी, जल्द दुरुस्त करने का निर्देश

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।
मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी समेत तमाम जनप्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों को जिला प्रशासन ने अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ और पौधे देकर स्वागत किया।
मनरेगा कार्यों पर सख्त निर्देश, मांगी गई रिपोर्ट
बैठक के दौरान उपायुक्त मनरेगा से ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों और भुगतान संबंधी मानकों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई। सांसद कुशवाहा ने एक्सईएन सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि नहरों में पानी टेल तक पहुंचे और सफाई के साथ किनारों की झाड़ियों की कटाई सुनिश्चित की जाए।
पीएम आवास योजना में पात्रों के नाम दर्ज कराएं
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा हुई, जहां सांसद कुशवाहा ने निर्देश दिए कि पात्र लोगों के नाम जल्द से जल्द सूची में दर्ज कराए जाएं। जनप्रतिनिधियों को भी सूची की जानकारी दी जाए ताकि लोगों को योजना का लाभ मिल सके।
खोदी हुई सड़कों पर जताई नाराजगी
सांसद कुशवाहा ने जल जीवन मिशन के तहत बेतरतीब खोदी गई सड़कों को लेकर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पेयजल की सुविधा हर घर तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
कृषि विभाग के अधिकारियों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। सांसद ने कृषि योजनाओं में तेजी लाने पर जोर दिया ताकि किसान सीधे तौर पर लाभांवित हो सकें।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर जानकारी ली गई। सांसद ने अस्पतालों में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति पर जोर दिया। मुंगराबादशाहपुर में महिला चिकित्सक की नियुक्ति तथा शाहगंज में हेल्थ एटीएम को ठीक कराने के निर्देश दिए। पीएचसी सुईथाकला में वर्षों से अनुपयोगी एक्स-रे मशीन का संचालन शुरू करने का भी आदेश दिया गया।
विद्युत विभाग पर जताई नाराजगी
अध्यक्ष ने विद्युत विभाग से बार-बार जलते ट्रांसफार्मर, जर्जर तारों और ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि जैसे मुद्दों पर नाराजगी व्यक्त की। जनप्रतिनिधियों के बजट से दिए गए कार्यों में देरी न हो, इसे लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए। सांसद ने पीडब्ल्यूडी से सड़कों की मरम्मत और गड्ढामुक्त सड़कों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निपुण विद्यालयों की सूची और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, केराकत तूफानी सरोज, शाहगंज रमेश सिंह, मडियाहूं डॉ. आर के पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, राज्यमंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक कृष्ण करूणाकर पांडेय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन