Jaunpur News: ओमप्रकाश राजभर ने किया सियासी तंज, बोले- राहुल और अखिलेश बच्चा, हम हैं उनके चच्चा

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः पंचायती राज मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब मोदी ऐसी योजना ला रहे हैं। इसमें गरीबों को बिजली बिल नहीं देना होगा। मोदी ने तय किया है कि रोजगार परक शिक्षा लागू करके लोगों को उनके घर और नजदीकी बाजार में दुकान और व्यवसाय खोलने का अवसर देंगे। यह बातें उन्होंने शनिवार को क्षेत्र के नौली में आयोजित भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा में कहीं।
उन्होंने विरोधी इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल और अखिलेश बच्चा हैं हम उनके चच्चा हैं। कहा कि नई शिक्षा नीति में रोजगार परक शिक्षा लागू होगा। तकनीकी शिक्षा लागू करने के लिए हम आपसे आपका वोट मांग रहे हैं। कहा कि पहले गांव तक जाने की सड़कें कच्ची थी। योगी सरकार में सभी सड़कें पक्की हो गई।
आज लोकसभा जौनपुर भाजपा प्रत्याशी श्री कृपाशंकर सिंह जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर कार्यक्रम में सम्मिलित अपार जनसैलाब को सम्बोधित किया।
जनसभा में उपस्थित अपार जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि अबकी बार जौनपुर में बदलाव की बयार है,जोर शोर के साथ कमल… pic.twitter.com/akN0sI0AYC— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) May 18, 2024
अखिलेश यादव पर किया तीखा वार
उन्होंने अखिलेश यादव पर तीखा वार करते हुए कहा कि सपा शासन में 27 प्रतिशत आरक्षण का हक सभी पिछड़ों और गरीबों को नहीं दिया गया। राजभर ने समाज के लोगों से कहा कि आज महाराज सुहेलदेव के नाम से यूनिवर्सिटी आजमगढ़ में खोलने का काम मोदी और योगी ने किया है।
उन्होंने कहा कि जनसभा में उपस्थित अपार जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि अबकी बार जौनपुर में बदलाव की बयार है,जोर शोर के साथ कमल खिलेगा,प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनने जा रही है।
ओपी राजभर ने बीपी सरोज के समर्थन में किया जनसभा
वहीं लोकसभा मछली शहर से सांसद बीपी सरोज जी के समर्थन में पिंडरा में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ओपी राजभर ने जनसमुद्र को संबोधित करते हुए सांसद बापी सरोज को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने एवं अबकी बार फिर से प्रचंड बहुमत 400 पार को चरितार्थ करते हुए मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी बोले- इंडी गठबंधन के चारों खाने चित, हरियाणा यानी हिम्मत और हौसला
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन