Jaunpur News: जौनपुर निवासी सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई पर जमीन के नाम 26 लाख की ठगी का आरोप

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई खां समेत तीन के खिलाफ करनैलगंज कोतवाली में एसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई है। करनैलगंज के सकरौरा निवासी जुबेर अहमद ने जौनपुर के मूल निवासी सपा नेता अमीक जामेई खां, मुकीद खां निवासी ग्राम निंदूरा थाना कटरा बाजार व इफ़्तिखार अंसारी निवासी नई बाजार करनैलगंज पर बाराबंकी में सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर 26 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

सकरौरा निवासी जुबेर के मुताबिक वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात मुकीद खां से हुई थी। उन्होंने खुद को सपा का राष्ट्रीय सचिव बताते हुए बाराबंकी में सस्ते दाम पर जमीन दिलाने का झांसा दिया। दूसरे दिन मुकीद खां व इफ़्तिखार अंसारी जमीन दिखाने के लिए उन्हें बाराबंकी ले गए। वहां अमीक जामेई खां से मुलाकात कराई। तीनों लोगों ने उन्हें भूमि दिखाते हुए कूटरचित दस्तावेज भी दिए।

झांसे में आकर उन्होंने 40 लाख रुपये में चार प्लॉट खरीदने के लिए हामी भर दी। 3.30 लाख रुपये नकद दिए और 1.70 लाख रुपये ऑनलाइन दे दिए। उसके बाद तीनों लोग उनके घर आकर 10 लाख रुपये नकद ले गए। बताया कि रकम देने का वीडियो भी उनके पास है। कुछ दिन बाद मुकीद खां व इफ़्तिखार अंसारी उनके घर पहुंचे और 11 लाख रुपये नकद ले गए।

बताया कि जमीन का बैनामा करने के लिए कई बार कहने के बावजूद तीनों लोग टालमटोल करते रहे। इसी बीच पता चला की उक्त भूमि उनके नाम नहीं है। जुबेर का कहना है कि अपनी रकम का तगादा करने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी रिकार्डिंग उनके पास मौजूद है। इंस्पेक्टर श्रीधर पाठक ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना करके कार्रवाई की जा रही है।

40 लाख रुपए में तय हुई जमीन की कीमत

जुबैर ने बताया कि मौके पर उन्हें जमीन पसंद आ गई और दोनों लोगों में डील पक्की हो गई। बात तय होने पर जुबैर अहमद ने अमीक जमाई को 3 लाख 30 हजार रुपए नगद मौके पर ही दे दिए। उसके बाद वापस कर्नलगंज आकर जामेई के खाते में 1 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। जमीन की कुल कीमत 40 लाख रुपए में तय हुई थी और 40 लाख रुपए देने के बाद जमीन का बैनामा होना था। इसलिए बाकी के पैसे लेने के लिए अमीक जामेई खुद जुबैर अहमद के घर पहुंचे और जुबैर अहमद से 10 लाख रुपए लेकर गए।

फिर आ पहुंचा जमीन का असली मालिक

जुबैर अहमद का आरोप है कि अमीक जामेई और मुकीद खान दोनों ने मिलकर उनसे कुल 26 लाख रुपए की जमीन के नाम पर ठगी की है। उन्हें इसकी जानकारी तब हुई जब वह जमीन दिखाने के लिए अपने परिवार को लेकर मौके पर गए। परिवार के साथ पहुंचकर जमीन देख ही रहे थे कि वहां पर जमीन का असली मालिक आ पहुंचा और उसने बताया कि यह जमीन अमीक जामेई की नहीं है बल्कि उसकी है।

जमीन के नाम पर ठगी करने का आरोप

इसके बाद जब जुबैर ने अमीक जामेई से संपर्क किया तो जमाई ने बताया कि वह जमीन मेरी नहीं है। गलती से आपको वहां पर लेकर चला गया था लेकिन कोई बात नहीं आपको वह जमीन मिल जाएगा। मामला संगीन देखते हुए जुबैर ने तुरंत ही जमीन लेने की डील कैंसिल की और अपने रूपये वापस मांगें। लगातार 2 सालों से अमीक जामेई और मुकीद से अपने रुपयों की डिमांड कर रहे है लेकिन दोनों रुपए देने का सिर्फ झांसा ही दे रहे है।

यह भी पढ़ेंः बहराइच हिंसा: मृतक युवक के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed