Jaunpur News: जौनपुर में एसपी की बड़ी कार्रवाई, दो थाना प्रभारियों पर गिरी गाज; लापरवाही बरतने पर किया लाइन हाजिर

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बीते 30 नवंबर को हुई ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने एसओ गौराबादशाहपुर रहे राजाराम द्विवेदी को लाइन हाजिर कर दिया।

वहीं लाइन बाजार के प्रभारी निरीक्षक को भी कार्यो में हीला हवाली करने और कई चोरियों का खुलासा न करने पर लाइन हाजिर कर दिया गया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बीते 30 नवंबर को जमीनी विवाद को लेकर 16 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू का तलवार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में बताया गया कि लगातार अनुराग यादव के परिजनों द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दी गई थी। लेकिन, पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ली। घटना के बाद से ही अनुराग यादव के घर पहुंच रहे जनप्रतिनिधियों द्वारा भी एसओ के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने एसओ गौराबादशाहपुर राजाराम द्विवेदी को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं शहर कोतवाली के सरायपोख्ता चौकी प्रभारी उप निरीक्षक फूलचन्द्र पांडेय को गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इन पुलिसकर्मियों का बदला गया कार्यक्षेत्र

एसपी ने केराकत के प्रभारी सतीश सिंह को लाइन बाजार थाना प्रभारी, प्रभारी मीडिया सेल अवनीश कुमार राय को केराकत प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी पुरानी बाजार प्रदीप कुमार सिंह को बक्शा थाने का एसओ नियुक्त किया। वहीं सरायख्वाजा थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह को सरपतहा एसओ और थाना प्रभारी बक्शा उदय प्रताप सिंह को प्रभारी जनसूचना सेल बनाया गया है।

थानाध्यक्ष रामपुर मनोज कुमार पांडेय को प्रभारी वीआईपी सेल, साइबर निरीक्षक सर्किल सदर दिलीप कुमार सिंह को कार्यवाहक थाना प्रभारी सरायख्वाजा नियुक्त किया गया। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ल को रामपुर थाने का कार्यवाहक एसओ बनाया गया। प्रभारी वीआईपी सेल उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव को सरायपोख्ता चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed