छत्तीसगढ़ में ATM में पट्‌टी लगाकर पैसों की चोरी के आरोप में जौनपुर के 3 युवक गिरफ्तार, ऐसे देते थे घटना को अंजाम

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने एटीएम में पैसे चुराने वाले  जौनपुर, उत्तर प्रदेश के 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक नयी तरकीब का इस्तेमाल किया, जिसमें एटीएम के कैश शटर में पट्टी फंसाकर ग्राहकों के पैसे निकालने से पहले ही रोक देते थे। ग्राहकों को लगता था कि पैसा नहीं निकला, जबकि बदमाश बाद में पट्टी हटाकर पैसे निकाल लेते थे।

चोरी की घटना का खुलासा

तोरवा क्षेत्र के निवासी वीरेंद्र सूर्यवंशी, जो एसबीआई एटीएम बूथ के मेंटेनेंस प्रभारी हैं, ने पुलिस को इसकी सूचना दी। शुक्रवार सुबह उन्हें शिकायत मिली कि राजकिशोर नगर स्थित एटीएम काम नहीं कर रहा है और ग्राहकों के पैसे मशीन में फंस गए हैं। जब वे वहां पहुंचे, तो उन्हें तकनीकी समस्या की जगह चोरी की साजिश का पता चला।

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान दो युवक मशीन के कैश शटर को खोलकर उसमें काली पट्टी लगाते दिखे। कुछ देर बाद वे मशीन से पैसे निकालते भी नजर आए। यह घटना सुबह पांच बजे से आठ बजे के बीच हुई, जिसमें चोरों ने लगभग 11 हजार रुपये निकाल लिए थे।

यह भी पढ़ेंः सपा विधायक रागिनी सोनकर ने स्वास्थ्य विभाग की खामियों पर विधानसभा में उठाए सवाल, सरकार पर साधा निशाना

दूसरी घटना और चोरों की पहचान

इसके अगले दिन, कोनी रोड स्थित एटीएम से भी ऐसी ही शिकायत मिली। जब वहां पहुंचे, तो दो संदिग्ध भागते नजर आए। सीसीटीवी फुटेज में फिर से दो लोग कैश शटर में पट्टी लगाते हुए दिखाई दिए। दो दिनों की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सरकंडा थाने में मामला दर्ज किया।

नाकेबंदी और गिरफ्तारी

पुलिस ने शहर में नाकेबंदी की और राजकिशोर नगर चौक के पास उत्तर प्रदेश पासिंग की एक कार को रोका। कार सवार युवकों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज से मिल रहे थे। पुलिस ने उन्हें थाने लाकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने एटीएम में चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी कौन हैं?

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम और पते निम्नलिखित हैं:

  1. दिलशाद अहमद (27), निवासी नुरुद्दीनपुर, थाना खेतासराय, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
  2. अजय कुमार गौतम (34), निवासी लखमापुर, थाना खेतासराय, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
  3. सुनील कुमार गौतम (34), निवासी कलापुर, थाना खेतासराय, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या और भी लोग इस गिरोह में शामिल हैं। इस घटना ने एटीएम सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं और पुलिस अब इस तरह की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कदम उठा रही है।

यह भी पढ़ेंः  बिहार में नीतीश सरकार को झटका, बढ़े हुए आरक्षण पर लगी रहेगी रोक; सुप्रीम कोर्ट का स्टे हटाने से इन्कार

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में वृद्ध महिला को बंधक बनाकर लूटपाट, गहने और बाइक लेकर बदमाश फरार

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed