Jaunpur Weather: जौनपुर में 46 डिग्री पहुंचा तापमान, दोपहर में सड़कों और बाजारों में पसरा सन्नाटा, अगले 4-5 दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

जौनपुर, बीएनएम न्यूज। Jaunpur Weather: भीषण गर्मी ने उत्तर भारत के सभी लोगों का बुरा हाल कर दिया है। पूरे देश में सबसे गर्म शहरों की बात करें तो सबसे गर्म शहरों में से एक जौनपुर रहा है। यहां दिन ही नहीं रात में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ा है। बीते रविवार की रात उमस भरी सबसे गर्म रिकॉर्ड की गई है। सोमवार को भी यही स्थिति रही। सुबह की शुरुआत में ही तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया था। सोमवार को तेज लू चल रही है। इसकी वजह से बाजारों में सन्नाटा रहा। अनुमान है कि आज भी जौनपुर सबसे गर्म शहरों की सूची में रहेगा।

अभी 4- 5 दिनों तक गर्मी से कोई राहत नहीं

जौनपुर के लोग गर्मी से जूझ रहे है। जौनपुर उत्तर प्रदेश के रेड अलर्ट सिटी में शामिल है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी 4 -5 दिनों तक गर्मी से कोई राहत मिलने वाली नहीं है। दिन का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक और रात का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहेगा। 20 जून के बाद से कुछ राहत मिल सकती है। उसके बाद बूंदाबादी हो सकती है।

8 जून से लगातार तापमान में हो रही वृद्धि

25 मई से जब नौतपा की शुरुआत हुई, तभी से यहां गर्मी विकराल रूप में दिखने लगी। इसके साथ लू भी चल रही है। वहीं 8 जून से यहां गर्मी इस कदर बढ़ गई कि जौनपुर के लोग गर्मी से बेहाल हो गए हैं। नौतपा के बाद 2 जून की सुबह जौनपुर में तेज आंधी के साथ बारिश ने कुछ राहत दे दी, लेकिन उसके बाद से फिर से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसके कारण कामकाज पर भी असर पड़ा है। व्यापारियों की दुकानें भीषण गर्मी के कारण पूरे दिन खाली रहती हैं। ऐसे में पूरे महीने व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली कटौती से रात भर लोग रहे परेशान

भीषण गर्मी के साथ इन दिनों लोग बिजली की कटौती के कारण परेशान हो गए है। ग्रामीण शिव पूजन यादव ने बताया कि रात में 4 से 5 घण्टे बिजली कटौती हो रही है, जिससे गर्मी में बहुत दिक्कतें होती है। लोगों का चैन से सोना भी मुहाल हो गया है। रात के समय भी गर्मी होने के कारण बाहर सोया नहीं नहीं जा सकता, ऐसे में लोगों की जागते हुए रात कट रही है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed