Kangana Ranaut News: कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में जौनपुर का युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में जौनपुर निवासी मैसर अली पुत्र अजीज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध और अपराधियों व वांछित वारंटी की गिरफ्तारी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जलालपुर प्रभारी के निर्देश में उपनिरीक्षक सदन प्रसाद द्वारा सोशल साइट एक्स पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक को नत्थनपुर बाजार से पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

दलपतपट्टी गांव निवासी मैसर अली पुत्र अजीज द्वारा शुक्रवार को हिमांचल प्रदेश की मंडी की सांसद बन चुकी कंगना राणावत को एक महिला सिपाही द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया। उसी मामले को लेकर मैसर अली ने सोशल साइट एक्स पर अमर्यादित शब्दों से टिप्पणी की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

एसआइटी करेगी कंगना मामले की जांच

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने एक SIT का गठन किया है। इस SIT का हरवीर सिंह अटवाल एसपी सिटी मोहाली को इंचार्ज बनाया गया है। एयरपोर्ट के डीएसपी कुलजिंदर सिंह और थाना प्रभारी पैरी विंकल को भी शामिल किया गया है। तीन सदस्यीय कमेटी अब इस पूरे मामले की जांच करेगी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बनाई जाएगी रिपोर्ट

एसपी सिटी हरवीर सिंह अटवाल ने बताया कि इस पूरे मामले में एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा जाएगा। उन कैमरों में जो लोग मौके पर मौजूद दिखेंगे उनसे भी पूछताछ की जाएगी। वही दोनों पक्षों को बुलाकर उनसे भी इस मामले में जांच पड़ताल की जाएगी। इसके बाद जो भी सबूत होंगे, उसके आधार पर रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को दे दी जाएगी।

आंदोलनकारियों की तुलना ‘खालिस्तानी और आतंकियों से की थी

कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। उन्होंने लिखा था- ‘खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed