जय शाह बन सकते हैं ICC चेयरमैन, उनको क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का समर्थन

जय शाह

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के अगले चेयरमैन बन सकते हैं। जय शाह क्रिकेट जगत के सबसे ताकतवर लोगों में से एक हैं और बीसीसीआइ सचिव के तौर पर उन्होंने भारत को सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड के तौर पर अपनी पकड़ और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। आइसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को कार्यकाल समाप्त होने के बाद तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है, जिसके बाद जय शाह के क्रिकेट की वैश्विक संस्था की कमान संभाल सकते हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेग बार्कले ने एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की, जबकि आइसीसी और इसके प्रमुख प्रसारणकर्ता स्टार टीवी के बीच 4.46 बिलियन डालर का विवाद चल रहा है। बार्कले ने पुष्टि की है कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे और नवंबर के अंत में अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने पर पद से हट जाएंगे। बार्कले को नवंबर 2020 में स्वतंत्र आइसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसके बाद उन्हें 2022 में फिर से चुना गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, जय शाह को नामांकन के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड का समर्थन प्राप्त हो चुका है। आइसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। जय शाह के कम से कम तीन वर्षों तक आइसीसी का अध्यक्ष बने रहने की उम्मीद है। आइसीसी अधिकारी ने कहा कि वर्तमान निदेशकों को अब 27 अगस्त, 2024 तक अगले अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रस्तुत करना होगा और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हैं, तो चुनाव होगा और नए अध्यक्ष का कार्यकाल एक दिसंबर 2024 से शुरू होगा।

शाह से पहले डालमिया और पवार रह चुके हैं चेयरमैन

 

जगमोहन डालमिया (1997 से 2000) और शरद पवार (2010-2012) केवल दो भारतीय हैं जिन्होंने अतीत में आइसीसी के प्रमुख का पद संभाला है। बीसीसीआइ के महासचिव के रूप में शाह का कार्यकाल 2025 में समाप्त हो रहा है। इसके बाद वो एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। किसी भी व्यक्ति को आइसीसी के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के लिए, उस व्यक्ति को 16 में से कम से कम नौ वोट प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, जो कि 51 प्रतिशत है।

बन सकते हैं सबसे युवा आइसीसी चेयरमैन

जय शाह को आइसीसी के बोर्ड में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माना जाता है। वह वर्तमान में आइसीसी की शक्तिशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख हैं। वोटिंग करने वाले 16 सदस्यों में से अधिकांश के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। वर्तमान में बीसीसीआइ सचिव के रूप में शाह का एक साल का कार्यकाल बचा है जिसके बाद उन्हें अक्टूबर 2025 से तीन साल का अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग आफ) लेना होगा। उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुमोदित बीसीसीआइ के संविधान के अनुसार कोई पदाधिकारी तीन साल की कूलिंग आफ अवधि से पहले छह साल तक पद पर रह सकता है।

कुल मिलाकर कोई व्यक्ति कुल 18 वर्षों तक पद पर रह सकता है, राज्य संघ में नौ और बीसीसीआइ में नौ वर्ष। यदि शाह अपने सचिव पद का एक वर्ष शेष रहते हुए आइसीसी में जाने का निर्णय लेते हैं तो उनके पास बीसीसीआइ में चार वर्ष शेष रह जाएंगे। वह 35 वर्ष की आयु में आइसीसी के इतिहास के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन सकते हैं।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed