Jhajjar News: झज्जर में आमने सामने की टक्कर के बाद दो डंपरों में लगी आग, एक चालक जिंदा जला, देखें वीडियो

नरेन्द्र सहारण, झज्जर। Jhajjar News: हरियाणा के झज्जर के बेरी में जहाजगढ़-छुछकवास मार्ग पर दो डंपरों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने के बाद दोनों डंपरों में आग लग गई, जिसमें एक डंपर का ड्राइवर जिंदा जल गया। आग लगने के बाद एक डंपर का ड्राइवर तो कूद गया, लेकिन दूसरे के ड्राइवर को उतरने का मौका नहीं मिला। वह केबिन में फंस गया और आग से जिंदा जल गया। फिलहाल मृतक ड्राइवर की पहचान नही हो पाई है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और डंपरों में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
संतुलन बिगड़ने के कारण लगी आग
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर को डस्ट से भरा एक डंपर छुछकवास से जहाजगढ़ की तरफ जा रहा था। संतुलन बिगड़ने के कारण सामने से आ रहे खाली डंपर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद दोनों डंपरों में तुरंत आग लग गई। आग लगने से जहाजगढ़ की तरफ से खाली आ रहे डंपर का ड्राइवर अंदर ही फंस गया और जिंदा जल गया।
#WATCH | Two trucks met with an accident and caught fire in Haryana’s Jhajjar
More details awaited. pic.twitter.com/AcLnuBTtre
— ANI (@ANI) June 17, 2024
एक डंपर का ड्राइवर अंदर जिंदा जल गया
घटना के बारे में जानकारी देते हुए बेरी थाना प्रभारी अमित का कहना है कि जहाजगढ़-छुछकवास मार्ग पर दो डंपरों की आमने-सामने की टक्कर होने के बाद दोनों डंपरों में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। जहाजगढ़ की तरफ से आ रहे डंपर का ड्राइवर अंदर जिंदा जल गया। लेकिन फिलहाल मृतक ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन