जेएनयू की छात्र नेता शेहला रशीद पीएम मोदी की हुईं मुरीद, कश्मीर में शांति बहाली के लिए दिया धन्यवाद

जम्मू, BNM News : जेएनयू की छात्र राजनीति से चर्चा में आईं शेहला रशीद कश्मीर में शांति बहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करती नजर आईं। गुरुवार को शेहला ने एक्स पर लिखा कि लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या आप भाजपा में शामिल हो रही हो? लोकसभा चुनाव लड़ोगी या फिर राज्यसभा में जाओगी? उनको मेरा यही जवाब है : कश्मीर में हमें शांति मिल गई, यही इस जीवन के लिए काफी है। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई पोस्ट कर प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीर में किए गए कार्यों को खुलेमन से सराहा। उनके यह पोस्ट उस समय आए जब प्रधानमंत्री कश्मीर की जनता से सीधा संवाद कर दिल का रिश्ता जोड़ रहे थे।
पीएम मोदी की लगातार सराहना कर रहीं शेहला रशीद
यहां बता दें कि कभी भाजपा की विरोधी रही शेहला प्रधानमंत्री की कश्मीर पर नीतियों से प्रभावित होकर उनकी मुरीद बन गई हैं और लगातार उनकी सराहना करती हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारी कुछ मांगें, शिकायतें या उम्मीदें हो सकती हैं पर आज सकारात्मक बदलावों को स्वीकार करने और कश्मीर में शांति के लिए आभार व्यक्त करने का दिन है। शांति से ही निवेश आएगा, आधारभूत ढांचे का विकास होगा और इससे आने वाली पीढ़ियां लाभान्वित होंगी। उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर में जी-20 बैठक कराकर दुनिया को संदेश दिया कि कश्मीर में यात्रा सुरक्षित है। कभी दुनिया के देश अपने पर्यटकों को कश्मीर में न जाने की सलाह देते थे, आज यह पर्यटन का केंद्र बन गया है।
हमें अपना परिवार मानने के लिए शुक्रिया मोदी जी
उन्होंने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि धन्यवाद, कश्मीर की नियति को बदलने के लिए। भले ही चुनौतियां अभी हों पर आपके नेतृत्व में हमने शांति को महसूस किया है। 20वीं शताब्दी के अंतिम दशक के लोग समझ सकते हैं कि शांति का अर्थ क्या है और उसकी कीमत क्या है। स्वयं को देश के लिए समर्पित करने और हमें अपना परिवार मानने के लिए शुक्रिया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत कूटनीति, तकनीक, आंतरिक सुरक्षा और जनकल्याण में नए आयाम को छू रहा है। पूरा देश 2047 तक भारत को विकसित बनाने के आपके सपने के साथ है।
एक्स पर ट्रेन कराते रहे ‘शुक्रां मोदी जी’
कश्मीर में आए बदलावों पर आभार जताने के लिए कश्मीरी युवाओं ने एक्स पर ‘शुक्रां मोदी जी’ (मोदीजी आभार) हैशटैग को ट्रेंड कराया। बड़ी संख्या में युवा कश्मीर में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते रहे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन