अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से हटे जो बाइडन, कमला हैरिस को समर्थन, ट्रंप ने कसा तंज

वाशिंगटन, रायटर : अमेरिका में 81 वर्षीय राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी से पीछे हटने का एलान किया है। साथ ही राष्ट्रपति पद के चुनाव में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन करने की घोषणा की है। नवंबर में होने वाले चुनाव में 2025 से चार वर्षों के लिए राष्ट्रपति का चुनाव होना है। जून के अंत में राष्ट्रपति बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सामने बहस में ‘निराशाजनक’ प्रदर्शन किया था, जिसके बाद से डेमोक्रेट नेता उन पर उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बना रहे थे।

कई संस्थाओं के सर्वे में भी बाइडन पिछड़े

खराब स्वास्थ्य और स्मृति दोष के चलते बाइडन पर उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी का दावेदारी छोड़ने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा था। उनके प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार इन्हीं कमजोरियों को लेकर बाइडन पर निशाना साध रहे थे। इसके चलते कई संस्थाओं के सर्वे भी बाइडन को ट्रंप के मुकाबले कमजोर प्रत्याशी का संदेश दे रहे थे। हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनकी उम्मीदवारी पर सवाल उठाकर बाइडन पर अगले कार्यकाल के लिए उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव बढ़ा दिया था। ओबामा की राय का महत्व इसलिए भी ज्यादा था क्योंकि बाइडन उनके साथ उप राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर चुके थे।

देश और पार्टी के सर्वोच्च हित में फैसला

 

एक्स पर अपने पोस्ट में बाइडन ने कहा है कि वह जनवरी 2025 तक देश के राष्ट्रपति और अमेरिकी सेनाओं के कमांडर-इन-चीफ बने रहेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर कार्य करना उनके लिए गौरव की बात है। देश और डेमोक्रेटिक पार्टी के सर्वोच्च हितों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव से अपनी उम्मीदवारी को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, जल्द ही वह राष्ट्र के नाम संबोधन में कई नई बातें बताएंगे। अपने फ़ैसले के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने अपनी सहयोगी कमला हैरिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो ‘असाधारण पार्टनर’ हैं। पिछले सप्ताह ही बाइडन कोविड से संक्रमित होने के बाद अपने गृह राज्य डेलावेयर लौटे थे।

कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन

 

एक्स पर पोस्ट में जो बाइडन ने कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन देने की बात कही। उन्होंने लिखा कि मेरे डेमोक्रेट्स साथियों, मैंने नामांकन अस्वीकार करने और अपने बचे हुए कार्यकाल में सारी ऊर्जा अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर केंद्रित करने का फै़सला लिया है। साल 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा सबसे पहला फैसला कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति के तौर पर चुनना था और मेरा ये फ़ैसला बेहतरीन रहा। आज मैं कमला हैरिस के नाम का पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पूरा समर्थन करता हूं। डेमोक्रेट्स-अब वक्त आ गया है कि हम एकजुट होकर ट्रंप को हराएं।”

कमला हैरिस के उम्मीदवार बनने की संभावना

बाइडन के चुनाव मैदान से हटने के बाद भारतीय मूल की अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने की संभावना प्रबल हो गई है। अगर ऐसा होगा तो पहली अश्वेत महिला अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेगी। इस सिलसिले में बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का नाम भी चर्चा में है, हालांकि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा इसको लेकर पूर्व में इन्कार करते रहे हैं।

असाधारण नेतृत्व और सेवा के लिए धन्यवाद

कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिकी लोगों की ओर से मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनके असाधारण नेतृत्व और हमारे देश के लिए दशकों की उनकी सेवा के लिए जो बाइडेन को धन्यवाद देती हूं। राष्ट्रपति का समर्थन पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मेरा इरादा इस नामांकन को अर्जित करना और जीतना है।

ट्रंप ने बाइडन को सबसे खराब राष्ट्रपति कहा

 

बाइडन के चुनाव मैदान से हटने की घोषणा के बाद रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें अमेरिका का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया है। कहा है कि अगर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी बनती हैं तो उन्हें चुनाव में हराने में उन्हें ज्यादा सुविधा होगी।

बराक ओबामा ने बाइडन को देशभक्त बताया

 

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि जो बाइडन अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं, साथ ही मेरे प्रिय मित्र और साझेदार भी हैं। आज हमें यह भी फिर से याद दिलाया गया है कि वह सर्वोच्च क्रम के देशभक्त हैं।606CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन