Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहले बड़ा ऐलान, 46 लाख परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर, CM ने की घोषणा

नरेन्द्र सहारण, जींद: चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने बड़ा ऐलान किया है। राज्य के जींद में  तीज उत्सव के अवसर पर हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने बड़ी घोषणा की। इस दौरान सीएम ने हरियाणा में 500 रुपये प्रति सिलेंडर (Cylinders) देने का ऐलान किया है। सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में 46 लाख परिवारों को ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। प्रदेश में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवार को सरकार की इस योजना का फायदा होगा।

जानकारी के अनुसार, जींद की नई अनाज मंडी में मुख्यमंत्री नायब सैनी  राज्यस्तरीय तीज उत्सव में शामिल हुए थे और यहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत महिलाओं के लिए पीएम मोदी बड़ा काम कर रहे हैं और ऐसे में अब हरियाणा में इस योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये सिलेंडर  दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना से अब प्रदेश के 46 लाख परिवारों को फायदा होगा। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में 14-18 साल की बेटियों को 150 दिन के लिए फोर्टिफाइड दूध दिया जाएगा। इसके अलावा, हरियाणा मातृ शक्ति उद्यम योजना के तहत अब 5 लाख रुपये तक का लोन महिलाओं को मिल पाएगा। सीएम ने इस दौरान सेल्फ़ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवॉल्विंग फंड 20000 से बढ़कर 30000 करने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपये हमारी सरकार कर ही है।

Families with income of 1 lakh 80 thousand will get gas cylinder for ₹500 in Haryana

इन योजनाओं पर भी सरकार ने दी राहत

वहीं, हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में 14-18 साल की विधार्थियों को साल में 150 दिन  Fortified दुध मिलेगा। इसके अलावा हरियाणा मातृ शक्ति उद्यम योजना के तहत अब 5 लाख रुपये तक का लोन मिल पाएगा। सेल्फ़ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवॉल्विंग फंड 20000 से बढ़कर 30000 होगा. सेल्फ हेल्प ग्रुप की समुह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपये करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की।

मनू भाकर की तारीफ की

अपने भाषण में सीएम सैनी ने महिलाओं की जमकर तारीफ की और कहा कि हमारे हरियाणा की बेटियां अपनी क्षमता का अभूतपूर्व परिचय दे रही हैं। मनु भाकर ने पूरे देश में हरियाणा का नाम रोशन किया है। राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं के हिस्सेदारी बढ़ी है और ऐसे में हम महिलाओं के उत्थान के लिए संकल्प बंद है। तीज हरियाली से जुड़ा पर्व है और आप सभी एक पेड़ मां के नाम मुहिम से जुड़े हैं। गौरतलब है कि चंद रोज पहले पंचकूला में सीएम ने प्रदेश में गोशालाओं में पशुओं के लिए अनुदान की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ेंः एनएचएम कर्मचारियों ने मेहंदी लगा मांगों के स्लोगन लिख सरकार को चेताया

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed