कैथल में बंद घर से कैश-आभूषण चोरी, विदेश में रहता है मकान मालिक, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक मकान से आभूषण सहित 2 लाख रुपए नकदी चोर चोरी कर लिया। आभूषण की कीमत लगभग साढ़े छह लाख है। मकान मालिक विदेश में रहता है। उसका दोस्त घर की देखभाल करता है। सीवन पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

सीवन थाना में दी गई शिकायत में रूपविंद्र ने बताया कि वह नौच का रहने वाला है। खेतीबाड़ी का काम करता है। प्रेमपुरा निवासी बलविंद्र उसका अच्छा दोस्त है। वह 35 वर्षों से बेल्जियम में रहता है। वह वहां का स्थायी निवासी है। बलविंद्र साल में 2 बार अपने घर प्रेमपुरा में आता है।

सफाई कराने आया तो ताला टूटा मिला

 

बलविंद्र ने घर के रखाव के लिए सभी चाबियां उसको दी हैं। वह हर 10 दिन बाद वहीं गांव की औरतों से घर की सफाई करवा देता है। सोमवार को भी जब वह 2 बजे के सफाई करवाने के लिए बलविंद्र के घर पहुंचा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला। जब अंदर जाकर कमरों को चेक किया तो अलमारी, लोहे की पेटी और डबल बेड का सामान बिखरा हुआ था।

मकान मालिक को फोन पर सूचना दी

 

उसने उसी समय मकान मालिक बलविंद्र को चोरी की सूचना फोन पर दी। मकान मालिक ने उसे बताया कि घर में लोहे की पेटी में करीब डेढ़ लाख नकदी और लोहे की अलमारी में 50 हजार रखे थे। साढ़े 4 तोले सोने की चूड़ियां, आधा तोला की अंगूठी, 1 तोले की चेन व एक सैट 5 तोले का रखा हुआ था। बलविंद्र द्वारा बताया कोई भी समान घर में नही मिला। बलविंद्र के कहने पर मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हो सकता है कि इसमें पास पड़ोस वालों ने इस घटना को अंजाम दिया हो।

 

यह भी पढ़ेंः लोकसभा अध्यक्ष की बेटी को बदनाम करने की साजिश, हाई कोर्ट ने गूगल को दिया ये निर्देश

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में टीचर ने इंटर की छात्रा से किया दुष्कर्म, ट्यूशन के बहाने अलग कमरे में करता था गंदी हरकत

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed